जशपुर नगर
कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिला पंचायत संसाधन केंद्र डोडकाचौरा में आवश्यकता आधारित शिक्षकों का 10 दिवसीय आवासीय अभिप्रेरणा शिविर चल रहा है। हर दिन तबला और हारमोनियम वाद्य यंत्रों के साथ प्रेरणादायी गीत-संगीत प्रस्तुत किया जाता है। रविवार को विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित कल्याण आश्रम धमार्थ चिकित्सालय के डॉक्टर प्रवीण ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्या करें और क्या नहीं? यह प्रतिभागियों को समझाया। उन्होंने यह भी कहा कि मजबूत देश के निर्माण के लिए अच्छा समाज निर्मित करने की आवश्यकता होती है। शिक्षक इसका एक अहम हिस्सा होता है। इसलिए स्वस्थ शरीर बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। शरीर में विटामिन और मिनरल्स की डिफिशिएंसी के कारण भी उन्होंने बताएं। और उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है यह भी बताया।
अघोरेश्वर भगवान राम ट्रस्ट गम्हरिया के डॉक्टर समीर सहाय ने स्वास्थ्यगत समस्याओं , उनके उपचार के साथ आध्यात्म से जीवन में परिवर्तन की बात करते हुए प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया। उन्होंने बेहतर समाज के लिए अच्छी संगति में रहने के महत्व को भी बताया। शुक्रवार को अभिप्रेरणा शिविर में विशेषज्ञ के रूप में पहुंचे वनवासी कल्याण आश्रम के श्रीपद जी ने प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य करने की बात कही।
विशेषज्ञ के रूप में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर एस एल सिद्धार्थ, बलरामपुर से आए समाज कल्याण विभाग के अनुज कुमार गुप्ता, संवाददाता योगेश थवाईट ने भी प्रतिभागियों के सत्र लिए। डॉ एस एल सिद्धार्थ ने व्यसनों के मानव मस्तिष्क, लिवर , किडनी पर होने वाले प्रतिकूल प्रभावों के विषय में बताया। बगीचा से आए योगेश थ्वाईत ने प्रेरणादायी गीत से प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया। उन्होंने कठिन समय में विचलित न होने की सलाह दी।हर दिन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों के मार्गदर्शन में विभिन्न शैक्षिक खेल गतिविधियां शिक्षकों को कराई जा रही हैं। शिविर में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ,अवनीश पांडेय, व्याख्याता चंद्रमणि यादव , शिक्षक राजेश लक्ष्मे , ओपन लिंक फाउंडेशन के सोमनाथ साहू , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से जय चौहान, प्रवीण साहू भी उपस्थित हो रहे हैं।