Tuesday, December 10, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़युवती को महीनों तक मुंबई में बंधक बनाकर लूटी अस्मत, प्राइवेट पार्ट...

युवती को महीनों तक मुंबई में बंधक बनाकर लूटी अस्मत, प्राइवेट पार्ट पर केमिकल डाल जलाया, आरोपी के चंगुल से भाग आई पीड़िता ने बताई आपबीती, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली स्टोरी…

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के बस्तर की अपनी एक अलग ही पहचान है. बस्तर को यहां की संस्कृति, यहां के भोले भाले लोग, जंगल पहाड़ प्राकृतिक वादियों से जाना जाता है, लेकिन बीते कुछ महीनों से यहां की बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है. कोंडागांव जिले में मनचलों के हौसले इतने बुलंद है कि सरेआम महिलाओं से छेड़छाड़ कर उन्हें धमकियां दी जा रही है. ऐसे एक दो मामले नहीं बल्कि कई मामले सामने आ चुके हैं. यहां फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जैसा कांड भी सामने आया है, जिसकी कहानी सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पीड़ित युवती ने लल्लूराम डॉट कॉम के साथ अपनी आपबीती साझा की है.कोंडागांव जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली पीड़ित युवती इस वक्त अस्पताल में अपना इलाज करवा रही है. उन्होंने बताया कि उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. पहले आरोपी ने फोन कॉल पर बात करना शुरू किया. अननोन नंबर से कॉल आने पर उसे इग्नोर करने लगी, फिर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. फिर नए-नए नंबरों से कॉल आने लगे. सभी नंबरों को ब्लॉक करती गई, मगर धीरे-धीरे आरोपी युवती को अपने झांसे में ले ही आया.

बस में चिल्लाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई युवती

बातचीत होने लगी और मामला दोस्ती तक जा पहुंचा. फिर आरोपी हमेशा युवती का पीछा करता रहता. कहां जाती कहां आती है, सभी जगह वह पहुंच जाता था. युवती की अचानक तबीयत खराब होने से वह कोंडागांव इलाज के लिए पहुंची. पीछा करता हुआ आरोपी भी पहुंच गया, फिर जो हुआ यकीन मानिए वारदात की कहानी सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सुनसान जगह देखकर आरोपी ने युवती की गर्दन पर एक कांच की बोतल फोड़कर गले पर लगा दिया और उसे चलते रहने को कहा, युवती को एक समय लगा कि बस में बैठने से पहले वह चिल्लाए और लोगों की मदद मांगे, मगर हिम्मत नहीं जुटा पाई और आरोपी उसे सीधे मुंबई लेकर पहुंच गया.

मुंबई में बंधक बनाकर रखा, मारपीट भी करता रहा

इस बीच युवक ने युवती के हाथ से मोबाइल छीनकर उनके परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है और उसे एक लड़के से प्यार हो गया है. वह घर बसाने चली गई है. घर वाले उसकी चिंता ना करें. मुंबई ले जाकर आरोपी ने युवती को एक कमरे में बंद रखा. उसके साथ मारपीट भी करता था. कमरा ऐसा कि जहां बाहर से हवा भी नहीं मिलती थी. कमरे में रोशनी भी नहीं आती थी. हमेशा चिल्लाने की आवाज आसपास से आती रहती थी. युवती के पास मोबाइल नहीं था और दोनों हाथ बंधे हुए थे.

कमरे में मोबाइल भूल गया आरोपी, फिर युवती ने जुटाई हिम्मत

हैवानियत की हदें यहीं नहीं रुकी. आरोपी ने युवती के प्राइवेट पार्ट पर केमिकल डालकर जला दिया. अचानक एक दिन आरोपी युवक जब काम पर चला गया तो वह मोबाइल छोड़ गया था. बस इस मौके को युवती नहीं छोड़ना चाहती थी और उसने मोबाइल से एक नंबर निकाला. आरोपी युवक जिस कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था उसके मालिक को कॉल लगाकर युवती ने पूरी आपबीती बताई. इसके बाद मालिक उसे छुड़वाने की जुगाड़ में लग गया और उसकी हाथों को खोला और यहां से जल्दी निकल जाने की बात कही.

ट्रेन में टीटी को बताई घटना तो मिली मदद

सहमी युवती रेलवे स्टेशन तक पहुंची और ट्रेन पर जा चढ़ी. पहली बार ट्रेन पर सफर कर रही युवती डरी सहमी सी बैठी हुई थी और अचानक से टीटी उनके पास पहुंचकर उनसे टिकट दिखाने को कहा. फिर जवानों को युवती ने सारी कहानी बताई. फिर टीटी ने उसे आगे जाने के लिए कहा और उनकी तरफ से मदद मिली. मुंबई के जिस व्यापारी ने उसे ट्रेन पर जाने को कहा था उसने रायपुर स्टेशन पर भी अपने परिचितों को पूरी कहानी बताकर इस युवती को पिकअप करने की बात कही थी. आखिरकार किसी तरह युवती बस बैठकर कोंडागांव पहुंची और अपने घर में सारी कहानी बताई. युवती को परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल लाया. फिलहाल उनका उपचार जारी है.

दूसरा मामला : युवती को जाल में फसाकर किया दुष्कर्म, मिल रही धमकियां

जिले में यह पहला मामला नहीं है. लगातार युवतियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आ रहा है, मगर ऐसे सारे मामले गुम इंसान में दर्ज होकर फाइलों में गुम हो जाती है. दूसरे मामले में अपराधी यहां भी युवती को अपने जाल में फसाया, फिर संबंध बनाया. अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने लगा, फिर वायरल कर दिया. शिकायत थाने पहुंची और आरोपी जेल भेजा गया, मगर युवती को आज भी धमकियां मिल रही है. उसका पीछा किया जा रहा है.

तीसरा मामला : छेड़छाड़ का विरोध करने पर मिलती है धमकी

तीसरी पीड़ित महिला बताती है वह काम पर जाती है तो घर वापसी के समय सुनसान जगहों पर उसका पीछा कर मनचले पहुंचते हैं और छेड़छाड़ करते हैं. बात नहीं मानने या विरोध करने पर जान से मारने की धमकी मिलती है. फिलहाल जिले में अनजान चेहरे दिखने लगे हैं. बाहरी असामाजिक तत्वों के आने से शहर का माहौल बिगड़ने लगा है और अपराध बढ़ रहे हैं. पीड़िता के परिवारों का कहना है कि इस मामले को लोगों के सामने लाया जाना चाहिए, ताकि जो बच्चियां ऐसे जाल में फंस रही है उन्हें बचाया जा सके.

आरोपी को पकड़ने मुंबई भेजी गई है टीम : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

मुंबई में बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा कि मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है. डेढ़ साल पहले फिरोज नाम का युवक युवती को मुंबई ले गया था. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. हमने टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई रवाना कर दिया है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes