कलेक्टर ने तिमाही परीक्षा में अच्छे परीणाम लाने वाले प्राचार्यो को किया सम्मानित
जशपुरनगर
यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत् कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के प्राचार्यो, बीईओ और एबीईओ की बैठक समीक्षा बैठक ली।
कलेक्टर ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के तिमाही मूल्यांकन परिणाम की समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को बच्चों के बौद्धिक क्षमता और विकास पर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई हो या नौकरी अनुशासित होना चाहिए । यदि शिक्षक विलंब से विद्यालय आयेगा तो बच्चा भी उनका अनुशरण करेगा । शिक्षक को किसी भी स्थिति में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए । उन्होंने कहा कि जशपुर जिला शिक्षा केक्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है इस वर्ष भी हमे अच्छा प्रदर्शन करना है । जशपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रहा है । हमें स्कूल शिक्षा की सभी गतिविधियों में प्रदेश में अव्वल रहना है । सभी प्राचार्य यह सुनिश्चित करे कि उनके विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु उनके क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता हो ।
कलेक्टर ने तिमाही परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने वाले प्राचार्यो को सम्मानित किया और कमजोर प्रदर्शन करने वाले प्राचार्यो के प्रति नाराजगी जाहिर की।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के स्कूलों को नियमित निरीक्षण करे ताकि बच्चों का परीक्षा परिणाम अच्छा आ सके।
उन्होंने प्रतिमाह शिक्षक – पालक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया ताकि पालकों को भी अपने बच्चों के पढ़ाई के स्तर की जानकारी हो सके। सभी बीईओ को अपने क्षेत्र के स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा गया है।
अपार आईडी की भी समीक्षा की गई
कलेक्टर रोहित व्यास ने विकास खंड वार जेनेरेट किए गए अपार आईडी की भी समीक्षा की गई l उन्होंने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है अतः इसे मिशन मोड में पूर्ण करें l अपार आईडी बनाने में आ रही तकनीकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया l
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पी.भटनागर, शिक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी प्रशांत कुशवाहा , यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता एवं सदस्य संजीव शर्मा उपस्थित थे।
बैठक में नवंबर माह की समीक्षा की गई। जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं के तिमाही परीक्षा परिणाम की समीक्षा , बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु चर्चा, बीईओ, एबीईओ के मॉनीटरिंग की समीक्षा, पाठ्यक्रम पूर्णतः की स्थिति एवं यशस्वी जशपुर के वार्षिक कैलेण्डर के अनुसार गतिविधियों पर चर्चा जिसमें संडे क्लास, अतिरिक्त कक्षा, उपचारात्मक शिक्षा, शिक्षक पालक सम्पर्क, विद्यार्थी डायरी, बच्चों का चिन्हांकन एवं गृह कार्य की जांच आदि पर भी चर्चा की गई ।