कुनकुरी
प्रदेश के शासकीय सेवकों को देय तिथि से महंगाई भत्ता लंबित एरियर्स सहित तथा अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जो 112 मान्यता प्राप्त तथा गैर मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है,ने माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंप कर चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा था किंतु इसके निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही न होने से प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी आक्रोशित हैं।चार सूत्रीय मांगों में देय तिथि से केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं 2019 से महंगाई भत्ते की अंतर राशि के एरियर्स का जी पी एफ खाते में समायोजन,घोषणा पत्र के अनुसार चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता तथा मध्यप्रदेश की भांति अर्जित अवकाश नकदीकरण 240 के स्थान पर 300 दिन करना शामिल है।शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध एवं शासन का ध्यान अपनी जायज मांगों की तरफ आकृष्ट करने के लिए”झन करव इनकार,हमर सुनव सरकार” बैनर के तहत फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है।इसके प्रथम चरण में 6 अगस्त को इंद्रावती भवन (संचालनालय) से लेकर मंत्रालय तक मशाल रैली का आयोजन किया गया था।द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त तक माननीय विधायकों एवं सांसदों को ज्ञापन देने का कार्य चल रहा है। इसी के अन्तर्गत फेडरेशन के कुनकुरी विधानसभा अंतर्गत कर्मचारी अधिकारी अपना ज्ञापन देने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया पहुंचे एवं मुख्यमंत्री , जो कि स्थानीय विधायक भी हैं, के निज सहायक एवं प्रतिनिधि आकाश गुप्ता को अपना ज्ञापन सौंपा तथा अपनी मांगों के संबंध में चर्चा कर इसका त्वरित समाधान कराने का आग्रह किया।प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के कुनकुरी विकासखंड संयोजक अरविंद मिश्रा, उपाध्यक्ष वाई आर कैवर्त,उपाध्यक्ष अयोध किशोर गुप्ता, सदस्य तिलक प्रधान,फेडरेशन के दुलदुला विकासखंड संयोजक नेहरू सोनी,सर्व शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप यादव,लिपिक संघ के नारद बरेठ, वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अविनाश शर्मा,जिला सचिव
नंद कुमार यादव,जिला महामंत्री नरेश कुजूर एवं दुर्गेश नंदन साय सम्मिलित रहे।