जशपुर
आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड में भारतीय संविधान के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर थाना दुलदुला के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार साहू के मुख्य अतिथि में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार साहू के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। स्वागत के पश्चात श्री साहू सर ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संविधान निर्माण से लेकर संविधान लागू करने तक की विस्तृत जानकारी प्रदान किय। श्री साहू ने आजकल मोबाइल से होने वाली अपराधों, ट्रैफिक नियमों ,सड़कों पर होने वाली हादसाओं ,नशा मुक्ति, पास्को एक्ट आदि कई विषयों पर बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान कर इससे बचने के उपाय बताएं।
उन्होंने बच्चों से बातचीत कर समस्याएं लिए और उनका हल भी बताएं । मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए विद्यालय के व्याख्याता विनोद कुमार वैद्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
सभा का संचालन मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि के उद्बोधन को बड़ी गंभीरता सुनकर प्रेरित हुए। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।