जशपुर
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दुलदुला हेमन्त नायक एवं ए बी ई ओ नरेश चौहान द्वारा मिशन 40डेज क्रियान्वयन के सम्बंध में शा उ मा वि कोरना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य एवं गणित के व्याख्याता उपस्थित थे। अनुपस्थित पाए गए सभी व्याख्याताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यशस्वी जशपुर द्वारा संचालित आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु मिशन 40 डेज के क्रियान्वयन के सम्बंध में बच्चोँ से बातचीत की गई , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा 10वीं के हमेशा अनुपस्थित रहने वाले छात्र सोनू राम को रोज स्कूल आने मोटिवेट किया गया। अन्य छात्रों में सरगम राम, महावीर नायक, पूनम नायक, रश्मि सिंह सहित कक्षा के सभी विद्यार्थियों को 1,2,3 अंक के प्रश्नों के उत्तरों को रोज लिख लिखकर अभ्यास करने कहा गया। बैठक में स्टाफ के सभी शिक्षकों को बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अवकाश पर न रहने एवं विद्यालय में समय पर उपस्थिति के निर्देश दिए गए तथा प्राचार्य को रोज प्रेयर में बच्चों को मोटिवेट करने निर्देश दिया गया।