पत्थलगांव
ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक श्री प्रधान द्वारा की गई जांच के आधार पर शा उचित मूल्य दुकान बूढ़ा डाँड़ पर कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव द्वारा पंचायत से दुकान का संचालन वापस लेते हुए सहकारी संस्था जी वी पी सोसायटी पत्थलगांव जो कि विकासखंड स्तरिय सोसायटी है तथा पूर्व में ही उचित मूल्य दुकान का संचालन शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र में करती आई है,उक्त सहकारी संस्था को बूढ़ा डाँड़ की दुकान के संचालन की जिम्मेदारी सौपी गयी है,