पत्थलगांव /जशपुर : बगीचा जशपुर जिला में भाजपा से घोषित अधिकृत प्रत्याशियों को डीडीसी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है,यहां हुवे 3 डीडीसी क्षेत्र के लिये चुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर क्रमशः आशिका कुजूर एवम मोनिका टोप्पो ने जीत दर्ज की है वहीं एक सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गेंदबिहारी सिंह ने जीत दर्ज की है।
जशपुर जिला पंचायत में कुल 12 सदस्य निर्वाचित होंगे जिसमे 3 पर चुनाव सम्पन्न हुआ है बगीचा क्षेत्र की 3 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को निराशा हांथ लगी है
जिला पंचायत के अध्यक्ष बनने हेतु 7 सदस्यों का समर्थन जिसे प्राप्त होगा उसी का अध्यक्ष बनेगा
पत्थलगांव में 3 सीटों की हम बात करें तो रत्ना पैंकरा,पूनम पैंकरा एवम आरती सिंह कांग्रेस की ओर से पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है वही भाजपा में तीनों सीटों पर बिखराव की स्थिति है अधिकृत प्रत्याशियों से हटकर भी भाजपा के कार्यकर्ता अन्य प्रत्यासियो को समर्थन कर रहे है,यही स्थिति जिले की अन्य सीटों पर भी नज़र आ रही है,
कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर हुई हार से भी bjp ने सबक नही लिया है यही हाल रहा bjp का तो यह अतिसंयोक्ति नही होगी कि मुख्यमंत्री के गृह जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस के खाते में जा सकती है,फिलहाल चुनाव प्रचार जोरो पर है दूसरे चरण के चुनाव 20 फरवरी को होंगे उसके परिणाम कुछ हद तक अगली आसन्दी की ओर इशारा कर देंगे