पत्थलगांव
, ग्राम पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की पेयजल आपूर्ति की योजना,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तथा पीएम आवास योजना का क्रियान्वयन जैसे जरुरी कार्यों पर काफी विपरीत प्रभाव पड़ा है।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने कार्य को लेकर पंचायतों के चक्कर तो लगा रहे हैं लेकिन उन्हें हड़ताल की जानकारी देने वाला भी नहीं मिल पा रहा है।
हालांकि इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर पंचायत संचालनालय ने जिला पंचायत सीईओ को एक पत्र लिखा है। जिसमें सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सीईओ को पत्र जारी कर हड़ताली सचिवों को 24 घंटे के भीतर काम पर लौटने का निर्देश दिया है।
इस निर्देश की अनदेखी कर आज हड़ताल पर बैठे सचिवों ने निर्देश को जला कर अपना विरोध प्रकट किया।
ग्राम पंचायत सचिवों का साफ कहना है कि इस निर्देश का वे किसी भी स्थिति में पालन न करने का संकल्प लें चूके हैं।
हड़ताल पर बैठे सचिवों ने आज सरकार की गारंटी को लेकर जमकर नारेबाजी की गई