जिला पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में शांति पूर्वक मतदान,एवम नशीले पदार्थ पर र9के लगाने के उद्देश्य से त्वरित कार्यवाही की है इसके तहत करीबन 1147 संदिग्ध,असमाजिक तत्वों के विरुद्ध इस दौरान प्रतिबन्धक कार्यवाही की गई
जशपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर लाखों रूपयों का हजारों लीटर अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाईयां इत्यादि जप्त कर तस्करों को गिरफ्तार किया,
लगभग 500 स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटी तामील किये गये,
03 गुण्डा बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही किया गया,
पूर्व में रहे नक्सल प्रभावित क्षेत्र का कई बार एरिया डोमिनेशन/सर्चिंग कार्यवाही की गई,
लगातार होटल, ढाबा, मुसाफिरों की नियमित चेकिंग की गई साथ ही कांबिंग गश्त कार्यवाही की गई,
अन्तर्राज्यीय/अंर्तजिला बार्डर चेक पोस्ट एवं फ्लाईंग स्क्वायड को तैनात किया गया है,
जिला पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध।