संसद सदस्य जयराम रमेश ने रायगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह के पक्ष में चुनावी वोट देने के लिए आह्वान किया है। भूपेश बघेल ने अपने वीडियो मैसेज के ज़रिए कहा “मेनका देवी सिंह जानी–मानी डॉक्टर हैं, उनका योगदान सब जानते है। वे पिछले 40 सालों से स्वास्थ के क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। साथ ही वे निष्ठावान कांग्रेस परिवार से आतीं हैं, उनके पिताजी मध्य प्रदेश के कुछ दिन के मुख्यमंत्री भी रहें है। अभी हमें एक ऐसे उम्मीदवार चाहिए जो आदिवासियों के हक के लिए लड़ेंगे, आदिवासी समाज के लिए जो कानून कांग्रेस पार्टी ने बनाया था उसको सुरक्षित रखने के लिए लड़ेंगे, और जो आदिवासी सशक्तिकरण के लिए अपनी बुलंद आवाज़ उठाएंगे, संसद के अंदर और संसद के बाहर।” मेनका देवी सिंह का समर्थन करते हुए जयराम रमेश ने कहा “मेनका देवी सिंह ऐसी ही एक उम्मीदवार हैं। और मुझे पूरा विश्वास है कि रायगढ़ की जनता उनको ही समर्थन देगी।”