Wednesday, February 12, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री श्री  विष्णुदेव साय ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में 15.42 करोड़...

मुख्यमंत्री श्री  विष्णुदेव साय ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में 15.42 करोड़ लागत के विकासकार्यों का वर्चुअली किया भूमिपूजन,मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में 800 रुपये की वृद्धि की घोषणा की,जशपुर के कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान

 जशपुरनगर 20 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत मिशन अंतर्गत जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने  स्वच्छता दीदियों का सम्मान और अनुकम्पा नियुक्त पत्र का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअली तौर पर जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में 15.42 करोड़ लागत के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया। विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने प्रतीकात्मक तौर पर विकासकार्यों का भूमिपूजन और स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया।
     इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में स्वच्छता और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने में स्वच्छता दीदियों का बड़ा योगदान है। इनके लगन और मेहतन से ही स्वच्छता मिशन सफल हो पा रहा है। स्वच्छता दीदियों का सम्मान, इनके योगदान को प्रोत्साहन देता है। हम इनका सम्मान करके खुद भी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। राज्य के नगरीय निकायों में इस समय स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत  9 हजार से अधिक स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं। इन्हें 7200 रुपये मानदेय दिया जाता है। मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि स्वच्छता दीदियों के मानदेय में आज 800 रूपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है। अब स्वच्छता दीदियों को हर महीने 8 हजार रूपये मानदेय मिलेगा।
     उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में काम करने वाली और सुशासन की सरकार है। विष्णु के सुशासन में किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के 23 नगरीय निकायों में मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत लगभग चार लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा सहित विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
57 स्वच्छता दीदियों का विधायक ने किया सम्मान

इस अवसर पर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने नगर को स्वच्छ बनाने के लिए घर-घर जा कर घरेलू अपशिष्ट का उठाव करने वाली 57 स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया। उन्हें सम्मान स्वरूप साड़ी के साथ प्रतिदिन कलेक्शन में काम आने वाले मास्क, कोट, ग्लब्स, जूता, टोपी भी प्रदान किया गया। नगर पालिका के मोबाइल मेडिकल यूनिट को 40 हजार से अधिक लोगों का निःशुल्क उपचार कराने हेतु पुरुस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले हरित जशपुर समिति, उत्कृष्ट सेवा के लिए शैलेन्द्र पाठक,उत्कृष्ट कार्य के लिए ओमप्रकाश सिंह, कॉन्ट्रैक्टर अभय कुमार सोनी का भी विधायक द्वारा सम्मान किया गया।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअली 15.42 करोड़ लागत के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 15 करोड़ 42 लाख 59 हजार रुपए लगत के विकासकार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन किया, जिनमें 8.82 करोड़ रुपए लागत के सी. सी. एवं बी. टी. रोड निर्माण कार्य, 2.77 करोड़ रुपए लागत के नाली, रिटर्निंग वॉल, वॉल आर्ट एवं उन्नयन कार्य, 1.10 करोड़ रुपए लागत के लाईट कार्य, 62.63 लाख रुपए लागत के अन्य कार्य, 94.78 लाख रुपए लागत के लाईट कार्य, 19.47 लाख रुपए लागत के पाथवे कार्य, 66.21 लाख रुपए लागत के पार्क, तालाब, मुक्तिधाम निर्माण कार्य और 29 लाख रुपए लागत के पाथवे कार्य शामिल हैं।
     इस अवसर पर वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में श्री राधेश्याम राम श्री कृष्ण कुमार राय, फैजान खान, श्री नरेश नंदे, श्री विक्रांत सिंह, श्री राजेश गुप्ता, रजनी प्रधान, संतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री ओंकार यादव, नगर पालिका सीएमओ श्री योगेश्वर उपाध्याय मौजूद रहे।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes