
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार पश्चिम भारत विज्ञान मेला का जॉन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी रायगढ़ में, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय र्की छात्रा कुमारी रीमा सिंह ने जॉन स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला में सतत कृषि विषय पर मॉडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त की है। छात्रा रीमा की पूरी टीम एवं विद्यालय को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जॉन स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला जिला रायगढ़ में पीएम श्री नटवर उत्कृष्ट विद्यालय रायगढ़ में आयोजित था।

