Monday, December 9, 2024
No menu items!
HomeमनोरंजनVikrant Massey Shah Rukh Khan के साथ अपने कम्पैरिजन पर बोले कहा-...

Vikrant Massey Shah Rukh Khan के साथ अपने कम्पैरिजन पर बोले कहा- बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है …

एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की गिनती बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में की जाती है. हाल ही में उनकी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) रिलीज हुई है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई बार क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा उन्हें काफी तारीफ मिलती है. यहां तक की कई बार विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) का कम्पैरिजन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से किया जाता है. वहीं, अब एक्टर ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

शाहरुख से कम्पेयर पर क्या बोले

बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ कम्पैरिजन होने पर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘यह बहुत बड़ी बात है जिसने भी यह कहा है अगर आप सुन रहे हो मुझे या देख रहे हो तो मैं आपको पर्सनली थैंक्यू बोलूंगा. लेकिन यह बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है. ऐसी बातें सुनकर अच्छा लगता है. लेकिन शाहरुख खान 35 साल से काम कर रहे हैं और मुझे तो अभी 10-12 साल हुए हैं. मुझे उनसे कम्पेयर करना, उनके लिए अनफेयर है. लेकिन मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’ 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह ही विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने भी टीवी शोज से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों की बात करें तो विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने लुटेरा से काम शुरू किया था. इसके बाद वह छपाक, गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरुबा, 14 फेरे, गैसलाइट और 12वीं फेल में नजर आ चुके हैं. हाल ही में उनकी फिल्म साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

द साबरमती रिपोर्ट

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को धीरज सरना ने डायरेक्टर किया है और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्रांत के अलावा राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम किरदार में हैं. विक्रांत को इस फिल्म के लिए धमकियां मिल रही थीं.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes