Sunday, March 23, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़पी एम श्री स्कूल की ज़िला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों आयोजित

पी एम श्री स्कूल की ज़िला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों आयोजित

जशपुर

               राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पीएम श्री स्कूलों में विद्या वैभव (ओलंपियाड), मंथन मंडल (वाद-विवाद क्लब), डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स जैसी जैसी गतिविधियों का आयोजन  24 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में किया गया । उक्त गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास, वाद-विवाद की सोच को बढ़ावा, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेंगी और पीएम श्री स्कूलों में छात्रों के बीच नेतृत्व की भावना पैदा करेंगी । कार्यक्रम में जिले के 14 पीएमश्री स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया ।

प्रतिभागियों का विभिन्न विधाओं में उनके प्रदर्शन/प्रस्तुति के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन जिला स्तरीय निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
विद्या वैभव (ओलम्पियाड)
प्राथमिक
कबाड़ से जुगाड़ (प्रदर्शनी)
आदर्श यादव, कक्षा- 5 वीं
पीएम श्री प्राइमरी स्कूल बघिमा
कु. ऐनी एव्लीन तिर्की,
कक्षा- 6वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
कु. वैभवी सोनी, कक्षा 8वीं
पीएम श्री SAGES पत्थलगांव
एकल नृत्य
कु. दिव्या बरला,
कक्षा – 3सरी
पीएम श्री कन्या आश्रम बगीचा
कु. रुची तिर्की, कक्षा- 4 थीं
पीएम श्री कन्या आश्रम कांसाबेल
माध्यमिक
क्विज प्रतियोगिता
आयुष यादव, 11 वीं
पीएम श्री SAGES कुनकुरी
कु. हिर्नाक्षी निखाड़े, कक्षा- 9वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
दुर्गेश पटेल, कक्षा- 11 वीं, पीएम श्री SAGES पत्थलगांव एवं कु. रितिका त्रिपाठी, कक्षा- 11 वीं, पीएम श्री SAGES मनोरा
मंडल मंथन (वाद-विवाद क्लब)
प्राथमिक
एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत और इसकी रुपरेखा पर निबंध
कु. इशिका पाल, कक्षा 8 वीं
पीएम श्री SAGES पत्थलगांव
कु. दृष्टि साय, कक्षा- 5 वीं
पीएम श्री कन्या आश्रम कांसाबेल
उपेन्द्र चंद्रा, कक्षा- 6 वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
माध्यमिक
वाद-विवाद (एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत और इसकी रुपरेखा)
यश रोहिला, कक्षा- 12वीं
पीएम श्री SAGES पत्थलगांव
कु. तपश्या वशिष्ट, कक्षा- 9 वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
राज्यवर्धन सिंह, कक्षा- 9 वीं,
पीएम श्री SAGES मनोरा
डिजिटल क्वेस्ट
प्राथमिक
फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और YouTube का पेंटिंग तैयार करना एवं विशेष टेक्निकल कार्य
कु. वान्या शर्मा, कक्षा- 8 वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
कु. नम्रता शेखर सिंह,
कक्षा- 5 वीं
पीएम श्री प्राइमरी स्कूल लवाकेरा
कु. टिकेश्वरी यादव, कक्षा 8वीं
पीएम श्री SAGES पत्थलगांव
माध्यमिक
फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम और YouTube में जानकारी अपलोड करके शेयर करना
कु. कल्पना एक्का,
कक्षा- 11 वीं
पीएम श्री SAGES कुनकुरी
कु. परी गुप्ता, कक्षा- 11 वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
आलोक भगत, कक्षा- 12वीं
पीएम श्री SAGES मनोरा
स्थानीय साईंटो की खोज करें और जाने
प्राथमिक
ऐतिहासिक स्थलों का खोज एवं उनका मॉडल तैयार करना
वीरू गुप्ता, कक्षा- 5 वीं
पीएम श्री प्राइमरी स्कूल लवाकेरा
गर्वित शर्मा, कक्षा- 8वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
कु. दिव्या गुप्ता, कक्षा 8वीं,
पीएम श्री SAGES पत्थलगांव एवं श्रेयांश ताम्रकार, कक्षा- 6वीं,
पीएम श्री SAGES कुनकुरी
माध्यमिक
ऐतिहासिक स्थलों के बारे हस्तपुस्तिका तैयार करना एवं उसके बारे में बताना
कु. नैय्या जायसवाल,
कक्षा- 12 वीं
पीएम श्री SAGES पत्थलगांव
अनुराग बंजारा, कक्षा- 12 वीं
पीएम श्री SAGES कोतबा
कु. अंकिता मिंज, कक्षा- 11 वीं
पीएम श्री SAGES कुनकुरी
जिला में उक्त कार्यक्रम कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन अनुसार सफलतापूर्वक संचलित किया गया, विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया साथ ही जिला स्तर पर सभी प्रतिभागितों को पारितोषिक शिक्षण सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
श्रीमती सरोज खलखो, सहायक संचालक, जिला शिक्षा कार्यालय एवं नरेन्द्र कुमार सिन्हा-जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, विनय सिन्हा- एडीपीओ, सुरेश कुमार तिर्की- एपीओ, राजेश कुमार अम्बष्ट-एपीसी, श्रीमती दीपा गुप्ता-एपीसी, वीरेंद्र कुमार सिन्हा-एपीसी, सेतराम पटेल-एपीसी, अरुण कुमार चंद्रा- प्रोग्रामर, अजय बैस- सहायक प्रोग्रामर एवं समस्त पीएम श्री शालाओं के प्रभारी प्राचार्य/प्रधान पाठक/शिक्षकों की सहयोग एवं उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया ।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes