Thursday, September 12, 2024
No menu items!
Homeमनोरंजनस्क्रीन पर Parveen Babi का किरदार निभाएंगी Tripti Dimri! बायोपिक की रेस...

स्क्रीन पर Parveen Babi का किरदार निभाएंगी Tripti Dimri! बायोपिक की रेस सबसे आगे है नाम .

इसी साथ रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) से रातोंरात मशहूर हुईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इस वक्त अपने करियर के शिखर पर हैं. उन्होंने हाल ही में रिलीज़ हुई ‘बैड न्यूज़’ में भी अपने अभिनय का हुनर ​​दिखाया है. इस बीच तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम 70 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) की बायोपिक को लेकर चर्चा में है.

परवीन संतुष्ट होंगी

बता दें कि निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल से तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को हिंदी सिनेमा जगत में नई पहचान मिली है. लेकिन अब उनका करियर एक नया मोड़ लेने वाला है. फिल्मी गलियारों से खबर आ रही है कि तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) दिग्गज एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) की बायोपिक में उनका किरदार निभा सकती हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स परवीन बाबी (Parveen Babi) की बायोपिक के लिए ट्रुप्टिना नाम पर चर्चा कर रहे हैं. हालाँकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर सच में ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये एक अच्छा एंटरटेनमेंट पैकेज होगा. बता दें कि परवीन बाबी (Parveen Babi) की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. अगर दिवंगत अभिनेत्री की बायोपिक बनती है, तो प्रशंसकों को उनके बारे में और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा. 

तृप्ति की आने वाली फिल्में

बता दें कि बैड न्यूज के बाद तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आएंगी, जिनकी लिस्ट काफी लंबी है. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो एक्ट्रेस की आने वाली फिल्में हैं. अब इस मामले में परवीन बॉबी का नाम भी जुड़ रहा है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular