जशपुर : जशपुर के बरगांव में आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला देवी डडगांव और पांडुल के मध्य खेला गया,इस अवसर पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे पांडूल की टीम विजयी रही,सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आयोजन समिति को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के द्वारा 11 हजार रुपए का राशि भी प्रदाय किया गया।
ज्ञात हो कि बरगांव में आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के फायनल मुकाबला में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक शामिल हुई,यहां आयोजन समिति के सफलतापूर्व आयोजन को लेकर उनकी सराहना करते हुवे जशपुर विधायक ने 11 हजार रुपए का राशि उन्हें प्रदाय किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुवे उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने पर खुशी व्यक्त करते हुवे खेलों के महत्व और इसके लाभ पर प्रकाश भी डाला।
श्रीमती भगत ने कहा कि जिस प्रकार इस आयोजन में 60 टीमों ने हिस्सा लिया और आयोजन समिति के नियमों के अनुसार अपने अपने खेलों का भी शत प्रतिशत प्रदर्शन प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला फाइनल मैच आज खेल रहे यह अत्यंत ही गौरव की बात है।श्रीमती भगत ने विजेता टीम पांडूल सहित उपविजेता देवी डडगांव को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया।