संकल्प जशपुर में शिक्षक -पालक बैठक संपन्न
जशपुर
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आज शिक्षकों और पालकों की बैठक संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित की गई । बैठक में पालक अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। संस्थान की शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव ने पालकों को मोटिवेट करते हुए कहा कि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के लिए सिर्फ शिक्षक जिम्मेदारी नहीं है ,अपितु पालकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए । शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं पर जब अवकाश में बच्चे घर जाते हैं, तो उनके समय माता-पिता को ध्यान देना चाहिए कि बच्चे अपनी पढ़ाई में समुचित ध्यान दे रहे हैं या नहीं। शिक्षक अश्विनी सिंह के द्वारा भी पालकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि बच्चों को कुछ भी यदि समझ में नहीं आता है तो वह अनगिनत बार भी अपने शिक्षकों से पूछ सकते हैं। हम उनकी समस्याओं का समाधान जरूर करेंगे। शिक्षिका सीमा गुप्ता ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक पालक बैठक का उद्देश्य ही है कि बच्चों से संबंधित प्रगति और समस्याओं के बारे में हम आपस में चर्चा कर समाधान निकालें। अपने उद्बोधन में संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए 100% प्रयास बच्चों को करना होगा ,लेकिन वह गरीबी को बाधा नहीं मान सकते ।गरीबी कभी भी अच्छे बच्चों के विकास में बाधक नहीं होती है । आजकल होनहार छात्रों की मदद शासकीय तौर पर भी की जाती है उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से बच्चों के साथ हूं और उनके बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयास मेरे द्वारा और संस्थान के शिक्षकों के द्वारा किए जाते हैं। हमारे शिक्षक सभी बच्चों को एक समान मानते हैं यहां भेदभाव नहीं किया जाता है। आपको कभी भी किसी बच्चे के बारे में जानना हो तो यहां के शिक्षकों के नंबर रखें और उनसे फोन पर भी बच्चों के विषय में चर्चा कर सकते हैं। इस बैठक में बालकों ने भी अपनी जिज्ञासाओं समाधान शिक्षकों से जाना। बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया और 9वीं ,10वीं, 11वीं, 12वीं में अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय , तृतीय आने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस बैठक में समस्त पालको ,बच्चों के अलावा संकल्प शिक्षण संस्थान के शिक्षक संजीव शर्मा , अवनीश पांडे, अश्विनी सिंह, प्रभात मिश्रा, राजेंद्र प्रेमी ,दिलीप सिंह, दीपक ग्वाला,ज्योति श्रीवास्तव ,ममता सिन्हा सीमा गुप्ता ,मनीषा भगत और छात्रावास अधीक्षक शांति कुजूर भी शामिल थे ।