सेवानिवृति के दिन ही पेंशन अदायगी आदेश प्रदान किया गया
जशपुर
विकास खण्ड दुलदुला अन्तर्गत कार्यरत बेनेदिक्त मिंज , प्रधान पाठक शास. माध्यमिक शाला केंदापानी दिनांक 31 दिसंबर को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने के फलस्वरूप शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति हुए ।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुलदुला हेमंत नायक ने आज सेवानिवृत शिक्षक को पेंशन अदायगी आदेश प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बी. ई. ओ. कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।