जशपुर
छ.ग.शासन के निर्देशानुसार एवं विकास खंड शिक्षाधिकारी संजय पटेल के नेतृत्व में विकास खंड मनोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसोता में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 का दिनांक 01 से 15 Sitambar तक का सफलता पूर्वक आयोजन प्राचार्य श्रीमती निर्मला भगत के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुआ। विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा का दैनिक विषयानुसार गतिविधियां सम्पन्न कराया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री रोपना उराँव ,व्याख्याता (अर्थशास्त्र) ने कहा कि ” स्वच्छता में ईश्वर का वास माना जाता है अतः स्वच्छता को अपनाये तथा खुद को और देश दोनों को आगे बढ़ाएं,स्वच्छता को लेकर खुद भी जागरूक बने तथा दूसरे को भी जागरूक बनाएं। ” स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन के लिए व्याख्याता- अजीत मिश्रा,बिबियाना खलखो, अलका बरवा, विकास राम, शिवचरन राम, इंदूमति सिंह, रजनी निर्मम, मीना भगत के द्वारा विभिन्न विषयों पर गतिविधियों का संचालन कर छात्रों, आभिभावक और शिक्षकों को गांधीजी के सपनों को पूरा करने के लिए तथा स्वच्छ और निर्मल भारत के निर्माण हेतू जन- जागृति लाने के लिए निर्देशानुसार शाला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें- स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता, समुदायिक पहुँच, हरित शाला पहल, स्वच्छता सहभागिता, हाथ- धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छता स्कूल प्रदर्शनी, स्वच्छता कार्यवाही एवं पुरूस्कार वितरण किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के माध्यम से छात्रों एवं अभिभावकों में एक स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार हुआ है। स्वच्छता, हाथ-धुलाई, जल संवर्धन, जल संरक्षण, शौचालय का उपयोग, कचरा प्रबंधन के संबंध में छात्रों के द्वारा निबंध लेखन, ड्राईंग निर्माण, चित्र निर्माण, माॅडल निर्माण, नारा लेखन में उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।स्थानीय लोगों और समुदाय के सदस्यों को बाल कैबिनेट के द्वारा जागृत करने का संकल्प लिया गया है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, आभिभावों एवं शाला प्रबंधन समिति का भरपूर सहयोग एवं समर्थन रहा।