पत्थलगांव:- कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निर्देशानुसार आंदोलन के दूसरे चरण में श्रीमती गोमती साय विधायक विधानसभा क्षेत्र 14 पत्थलगांव को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा
फेडरेशन के पत्थलगांव तहसील संयोजक भीमसेन स्वर्णकार ने बताया:- मोदी की गारंटी और भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियो को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता दिया जावे साथ ही जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ता के एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते में किया जाए
,भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए, भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार मध्य प्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदी करण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाने का मांग रखा
ज्ञापन व चर्चा में विधायक महोदया ने फेडरेशन की मांग को शासन के मुखिया तक पहचाने व समाधान कराने का आश्वासन दिया
फेडरेशन के जिला संयोजक जशपुर संतोष टांडे ने बताया कि फेडरेशन आंदोलन के प्रथम चरण 6 अगस्त को इंद्रावती भवन से मंत्रालय तक मसाल रैली तथा दूसरे चरण में 20 अगस्त से माननीय विधायक सांसदों को ज्ञापन, आगामी तृतीय चरण में 11 सितंबर 2024 को जिला ब्लॉक तहसील मुख्यालय में मसाल रैली का आयोजन और आंदोलन के चौथे चरण में 27 सितंबर 2024 को सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल जिला में सामूहिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रांतीय निर्णय अनुसार 27सितम्बर 2024 तक उल्लेखित मांगो का समाधान नही होने पर फेडरेशन अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगा
ज्ञापन कार्यक्रम में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक व छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष टांडे, पत्थलगांव तहसील संयोजक तृतीय वर्ग शाशकीय कर्मचारी संघ के अध्य्क्ष भीमसेन स्वर्णकार, पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष के के पटेल, बोध राम सक्सेना,बलसाय पैंकरा, कृषि विस्तार अधिकारी संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप पैंकरा, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अरुण रवानी, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ अध्यक्ष जुनश एक्का,छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के राजकुमार बर्मन, बी डब्ल्यू शर्मा,जयप्रकाश गुप्ता,सैलेशियन मिंज, स्वास्थ्य संयोजक संघ अध्यक्ष कृष्ण लाल मिर्रे,संतोष पैंकरा,रिजीना सरोज लकड़ा, शैलेंद्र भार्गव, ललित यादव आनंद ठाकुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक के अध्यक्ष विनोद साहू, मोतीलाल भारती,कुंदन गुप्ता, हेमंत यादव, सोनिया गुप्ता, बेलासो तिग्गा, अपर्णा नामदेव, श्यामलाल भारद्वाज, लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उदे राम राठिया, तुलसीराम यादव सहित भारी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित हैं