संकल्प जशपुर और कुनकुरी के विद्यार्थियों ने बढ़ाई अंतरिक्ष विज्ञान पर अपनी समझ।
जशपुर नगर
जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास की पहल पर जशपुर जिले में खगोल विज्ञान एवं अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने और प्रोत्साहन के लिए प्रतिदिन तीन विद्यालयों में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान की गाड़ी विशेषज्ञों के साथ पहुंच रही है। जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान की गाडी पहुंची। उत्सुकता के साथ प्रतीक्षारत बच्चों को विशेषज्ञों ने भारत में निर्मित मंगलयान,पी एस एल वी,एल एम वी,जी एस एल वी के मॉडल्स,टेलीस्कोप आदि के माध्यम से एवं अंतरिक्ष यात्री के मॉडल से सुसज्जित गाडी तथा नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलयम्स के साथ कई जानकारियाँ दी। उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। विशेषज्ञ के रूप में शिव भदौरिया,प्रेम एवं सुभाष की टीम सभी विद्यालयों में जा रही है।
रविवार को संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के हाल में कक्षा 9वी से 12वीं के सभी विद्यार्थियों को अंतरिक्ष ज्ञान से संबंधित जानकारियां दी गई। जिसमें रॉकेट लॉन्चिंग के स्टेप्स, सेटेलाइट की कार्य प्रणाली, सेटेलाइट और प्रक्षेपक यान के विभिन्न मॉडल्स और प्रक्षेपण के चरणों में ईंधन के उपयोग सम्मिलित है।
संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने कहा कि जशपुर के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं । उन्हें विश्वास है अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भी जिले के विद्यार्थी आगे आएंगे। और जिले को गौरवान्वित करेंगे। संकल्प कुनकुरी के प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों में स्पेस साइंस में अवश्य रुचि बढ़ेगी और आने वाले समय में जशपुर से भी विद्यार्थी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे।
दोनों विद्यालयों के कार्यक्रम में शिक्षक अरविन्द मिश्रा, राजेंद्र प्रेमी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और लगभग 400 बच्चे उपस्थित रहे।