रायपुर/सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी भाइयों के साथ धन धन श्री गुरुनानक देव जी का पावन प्रकाश पर्व मनाया गया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेंट्रल जेल के प्रार्थना सभा भवन में श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी का प्रकाश कर दीवान सजाया गया मुख्य ग्रंथी भाई दया सिंह की कथा व भाई मक्खन सिंह के शबद कीर्तन ने सेंट्रल जेल को भक्ति रस से सरोबार कर दिया
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि जाने अनजाने में किए गए अपराध के लिए सजा काट रहे कैदी भाईयों ने श्री गुरु ग्रंथ साहेब जी के प्रत्यक्ष दर्शन कर गुरुबाणी पढ़ी और सुनी है,निश्चित रूप से उनके दुख कटेंगे वे जल्द रिहा होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे कार्यक्रम के अंत में जेल में रहकर प्रतिदिन नितनेम का पाठ करने वाले सिक्ख कैदियों को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया सरबत की भलाई के लिए की गई अरदास के बाद सभी ने साध संगत के रूप में गुरु का लँगर ग्रहण किया
सेंट्रल जेल में मनाई गई गुरुनानक जयंती अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,मंजीत सिंह सलूजा, गुरमीत सिंह गुरदत्ता, तेजिंदर सिंह होरा,हरजीत सिंह अजमानी, गुरदीप सिंह छाबड़ा, कुलदीप सिंह चावला,सतपाल सिंह खनूजा,निरंजन सिंह खनूजा, रजिंदर सिंह सलूजा, इंदरजीत सिंह सलूजा,महेन्दर पाल सिंह छाबड़ा, इंदरपाल सिंह अजमानी,मोहन सिंह छाबड़ा,अमरीक सिंह,सरवन सिंह चावला,हरमिंदर सिह छाबड़ा,मंजीत सिंह सलूजा,अंकुश छाबड़ा, परविंदर सिह छाबड़ा उपस्थित थे
प्रेषक :- गुरमीत सिंह गुरदत्ता
सचिव व मीडिया प्रभारी
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रायपुर छ ग
मोबाईल नम्बर :- 79740-15616