रायपुर
सफ़र ऐ शहादत,सहिबजादेयों को नतमस्तक वीर बाल दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवम सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर में 26 दिसम्बर शाम 4 बजे किया गया है, मेडिकल कॉलेज हाल रायपुर में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव् साय, संघ के सह क्षेत्र प्रचारक श्री प्रेमशंकर सिदार जी,छत्तीसगढ़ सिक्ख समाजसेवी सरदार परविंदर सिंघ भाटिया”पप्पू” उपस्थित रहेंगे
उल्लेखनीय है कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी प्रकाश पर्व 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने राजपत्रित दिवस घोषित किया गया था गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर बाल दिवस का आयोजन कर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सहिबजादियो को नतमस्तक होने राजधानी में यह आयोजन किया जा रहा है