पत्थलगांव
भाजपा ग्रामीण मंडल पत्थलगांव के बी.टी .आई चौक (मदनपुर इंजको) में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम में फल एवम अन्य सामग्री का वितरण किया गया
पूर्व प्रधानमंत्री जी को याद करते हुए श्री सुरेंद्र बेसरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की देन स्व अटल जी की थी
श्री हरजीत सिंह भाटिया,अंकित बंसल,अवधेश गुप्ता,मंडल अध्यक्ष श्री हेमंत बंजारा पूर्व अध्यक्ष श्री चमर साय सहित अनेक वक्ताओं ने पुर प्रधानमंत्री जी को याद करते हुए उनके सुशासन को याद किया,वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यो ओर विष्णु के सुशासन पर भी अपने विचार रखे,
बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने भी स्व अटल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश चौहान ने करते हुए स्व अटल जी के कार्यो को याद किया
: कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत जीत सिंह भाटिया पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र बेसरा पूर्व मंडल अध्यक्ष चमर साय ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमंत बंजारा सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता पत्थलगांव शहर मंडल महामंत्री अंकित बसंल, नरेश यादव, ग्रामीण मंडल महामंत्री प्रकाश चौहान, मीडिया प्रभारी महेश गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण यादव, इजको सरपंच सरवन सिदार, जनपद पंचायत सदस्य जयमल साय, शुद्रो यादव, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष जयप्रताप सिंह राजपूत, सुरेंद्र कच्छप,केराकछार सोसायटी अध्यक्ष कौशल धुर्वे, किलकिला अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता सिदार, मीरा पोर्ते,सुलोचना नेटी, अनुसूचित जनजाति महामंत्री देवेंद्र चौहान, देव प्रकाश साहू,अंकित अग्रवाल, सुनीता लहरें, एवं कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित थे।