जबलपुर
सिक्ख स्पोर्ट्स एसोसिएशन” के सीजन 2 क्रिकेट “सिक्ख वैसाखी लीग” का समापन 28 अप्रैल दिन रविवार 2024 को सदर में सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में सरदार दलवीर सिंह जस्सल को आमन्त्रित कर सम्मान पुष्प गुच्छ द्वारा किया गया ,,व उनके द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रॉफी भी प्रदान करवाई गई..
इस टूर्नामेंट में 150 सिक्ख नौजवानों खिलाड़ियों से सुसज्जित10 टीमें रहीं खालसा वॉरियर्स टीम व यूवी 11 टीम के के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमे यूवी 11 टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की
क्रिकेट लीग के आयोजक “सिक्ख स्पोर्ट्स एसोसिएशन” की कोर टीम के चरण कमल ,गोल्डी चड्ढा,राजू पाल,सनी पाल,दीपू राजपाल,शमशेर सिंघ,बिट्टू रील और वीरू बाबराह के साथ सभी आयोजक मंडल को क्रिकेट के इतने शानदार आयोजन के लिए बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं
🌺🌺
–