जशपुर
जनजातीय गौरव माह अंतर्गत संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में आज निबंध प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता का विषय जनजातीय समाज का सांस्कृतिक योगदान था जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और निबंध लेखन किया
। निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजन की जिम्मेदारी शिक्षिका सीमा गुप्ता को दी गई थी उन्होंने प्रतियोगिता कराने के अलावा बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई । यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा की उपस्थिति में निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ज्योति श्रीवास्तव ,दिलीप कुमार सिंह, अश्विनी सिंह और डी के ग्वाला ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया।
प्रथम स्थान पर माही और अर्पिता शैली द्वितीय स्थान पर आंचल भगत एवं तृतीय स्थान पर अर्पिता तिर्की रही। इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में विषय जनजातीय नायक था।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इसी पर आधारित रंगोली बनानी थी इसके लिए निर्णायक के रूप में ममता सिन्हा,राजेंद्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा और मनीषा भगत ने अपनी भूमिका निभाई। उनके निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर वर्षा प्रजापति ,द्वितीय स्थान पर योगिता पैंकरा एवं तृतीय स्थान पर खुशी गुप्ता रही ।
संस्था के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता जनजातीय माह के अंतर्गत कराई जा रही है, जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को विकासखंड स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा और विकासखंड स्तर पर विजेता होने पर जिला स्तर पर भाग लेने का मौका मिलेगा
।उन्होंने कहा कि संस्था स्तर पर भी विजेता बच्चों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।