Tuesday, December 3, 2024
No menu items!
HomeमनोरंजनRajat Dalal ने खोया आपा, Vivian DSena को दी थप्पड़ मारने की...

Rajat Dalal ने खोया आपा, Vivian DSena को दी थप्पड़ मारने की धमकी …

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते के ‘शुक्रवार का वार’ में सलमान खान (Salman Khan) के जगह एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने होस्ट किया था. वहीं अब आज ‘वीकेंड का वार’ का रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करने वाले हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal) शो के होस्ट रोहित शेट्टी के सामने विवियन डीसेना (Vivian DSena) को थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, शो के वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी से बात शुरू होती है, जहां वे विवियन पर ‘खुद को सबसे बेहतर समझने’ का आरोप लगाते हैं. दिग्विजय राठी के इतना कहते ही विवियन डीसेना (Vivian DSena) अपना बचाव करने की कोशिश करते हैं और इसी बीच रजत दलाल (Rajat Dalal) अपना आपा खो बैठते हैं और सबके सामने विवियन को थप्पड़ मारने की धमकी देने लगते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही ये देखने के उत्सुक हैं कि रजत दलाल की इस हरकत पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) क्या रिएक्शन देने वाले हैं.

रोहित शेट्टी के सामने रजन ने विवियन को दी धमकी

सामने आए प्रोमो में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सबसे पहले दिग्विजय राठी से पूछा कि शो में आने के बाद किसी घरवाले के बारे में उनकी सोच बदली है या नहीं? इस पर उन्होंने बिना झिझक कहा कि विवियन डीसेना (Vivian DSena) में एक तरह का ‘श्रेष्ठता का भाव’ (खुद को सबसे बेहतर समझना) है. उन्होंने कहा, ‘विवियन में नकारात्मक श्रेष्ठता का भाव दिखाई देता है. यहां सभी बराबर हैं, लेकिन वे खुद को सबसे ऊपर समझते हैं’. दिग्विजय का मानना है कि विवियन का रवैया घमंडी टाइप का है और वे अपने साथी कंटेस्टेंट्स को नजरअंदाज करते हैं. 

दिग्विजय ने विवियन पर लगाए आरोप

इसी बीच विवियन डीसेना (Vivian DSena) अपना बचाव करने की कोशिश करते हैं और दिग्विजय से कहते हैं कि तुम यहीं तक सोच सकते हो, तुमको यही सह लगता है. इसी बीच रजल दलाल अपना आपा खो बैठते हैं और विवियन को टोकते हुए उनकी बातों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान रजत दलाल (Rajat Dalal) ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के सामने ही विवियन को थप्पड़ मारने तक की धमकी दे डालते हैं. हालांकि, इस पर रोहित शेट्टी का कैसा रिएक्शन होता है ये वीडियो में सस्पेंस ही रह गया है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes