जशपुरनगर 14 अ्रगस्त 2024/समाचार पत्रों में 15 जुलाई 2024 को प्रकाशित खबर ‘‘ऑक्सीजोन बनने से पहले ही बेलपहाड़ पर हुआ कब्जा के संबंध में वनमण्डलाधिकारी जशपुर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि कई अवैध मकान बने के संबंध में वनमण्डल स्तरीय जांच समिति गठन कर जांच कराई गई। वनमण्डल स्तरीय जांच समिति द्वारा प्रतिपरीक्षण किया गया। प्रतिपरीक्षण में बेलपहाड़ आर.एफ. 566 में अवस्थित है। निकटस्थ बेलपहाड़ बस्ती व वनखण्ड के मुनारा क्रमांक 72 से 78 तक का निरीक्षण किया गया एवं किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण वनभूमि के अंदर नहीं पाया गया। बस्ती में स्थित मकान व वन सीमा रेखा के बीच सामान्यतः 10 से 20 मीटर की दूरी है। मुनारा क्रमांक 72 के समीप वन सीमा रेखा के अंदर एक कुआं पाया गया किन्तु मानव जनित अन्य अतिक्रमण जैसे-मकान, बाड़ी इत्यादि वहां नहीं पाए गए। इस स्थल पर वन सीमा रेखा पर पूर्व में निर्मित सी.पी.टी. व बारबेड वायर फेसिंग स्थित है। निकटस्थ तेतरटोली बस्ती के समीप मुनारा संख्या 79 से 88 का निरीक्षण किया गया। जहां वन सीमा रेखा पर निर्मित सी.पी. टी.व बारबेड वायर फेसिंग उपस्थित है तथा कोई भी निर्माण वन सीमा रेखा के अंदर नहीं है। कक्ष क्रमांक आर.एफ. 566 में अवस्थित बेलपहाड़ में वन सीमा रेखा के अंदर वर्तमान में किसी प्रकार का मानव जनित अतिक्रमण नहीं है, समस्त मानव जनित निर्माण राजस्व भूमि अथवा निजी भूमि पर है।