पत्थलगांव
पत्थलगांव क्षेत्र में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को समझाइश देने के लिए पुलिस ने आज यमराज की मदद ली।
पत्थलगांव का बीटीआई मुख्य चौराहे पर यमराज की मौजूदगी देख कर वाहन चालकों को तत्काल अपनी ग़लती का अहसास हो रहा था। दुपहिया और कार में सवार वाहन चालकों ने अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए भविष्य में सुरक्षा के उपाय अपनाकर ही चलने की बात कही। वहीं पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल भेंट कर उनकी सराहना भी की।

यातायात नियमों की अनदेखी करने से सड़क दुघर्टना के मामलों में लगातार वृद्धि के मद्देनजर पुलिस की टीम ने आज यमराज के साथ लोगों को समझाइश दी।
इस दौरान दुपहिया वाहन में हेलमेट लगाने वाले चालकों को फूल भेंट किए गए वहीं यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को यमराज से मौत का भय भी दिखाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पार्ट को चिन्हित कर वंहा सुरक्षा के उपाय पुख्ता किऐ जा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा महिना के तहत मुख्य सड़कों तथा शैक्षणिक संस्थानों में पहुंच कर यातायात नियमों की जानकारी मुहैया कराई जा रही है। पत्थलगांव में पुलिस की इस पहल को देख कर वाहन चालकों ने भी सराहना की।