जशपुर
पालक शिक्षक मेगा बैठक संकुल केंद्र डूमरटोली विकासखंड मनोरा में मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक जिला चिकित्सालय जशपुर आयुषविंग ने बैठक में उपस्थित अभिभावकों शाला प्रबंध समिति सदस्यों शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शाला प्रबंधन समिति सदस्यों अभिभावकों के साथ मिलकर छात्र हित में कार्य करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शशी भूषण सिंह मेडिकल ऑफिसर जशपुर ने बच्चों को स्वस्थ रहने तनाव मुक्त जीवन जीने पढ़ाई कैसे करें की जानकारी प्रदान कर भोजन के पोषक तत्व एवं विटामिन की जानकारी अभिभावकों को प्रदान किये।
शिक्षा-विद वरिष्ठ सेवानिवृत्ति व्याख्याता बरनूराम भगत ने समुदाय को नशे से दूर रहने की सलाह दी, जनप्रतिनिधि एवं भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने पुस्तकों को अपना मित्र बनाने एवं सही रास्ते पर चलने की सलाह दिए। जिला नोडल अधिकारी महेश गुप्ता ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित रूप से समय से बैठ कर अच्छी शिक्षा प्रदान करें। आज के कार्यक्रम की शुरूआत एक पेड मां के नाम से हुआ जिसे आज के अध्यक्ष एवं सरपंच फतेपुर मनोहर एक्का एवं प्रवीण पाठक के द्वारा वृक्षारोपण किया गया संजीव यादव के द्वारा गणित विज्ञान क्लब की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन एवं कार्यक्रम की रुपरेखा स्पष्ट किया गया इस बात की जानकारी देते हुए प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक ने बताया कि आज के कार्यक्रम में 12 मुद्दों पर विशेष चर्चाएं आयोजित की गई कुछ प्रस्तुतीकरण नाट्य रूप से किया गया जिनका संचालन श्रीमती जेम्माग्रेस ,खैटू राम महतो ,श्रीमती बसंती बाई, श्रीमती मंत्री बाई ,उमेश राम प्रधान ,श्रीमती डोरोथीया ,बर्नार्ड लकड़ा विनोद भगत के द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किरण राम महारथी एवं सत्यदीप प्रसाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे पटवारी श्रीमती हेमा कुजूर के द्वारा जातिप्रमाणपत्र की जानकारी दी गयी, मेडिकल आफिसर डा.शशीभूषण सिंह के द्वारा मेडिकल कैंप लगा कर मुफ्त ईलाज एवं दवा प्रदान किया गया.
[8/7, 12:32] Sanjeev Sharma Jsp: चराईडांड विद्यालय में शिक्षक – पालक मेगा बैठक संपन्न
जशपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराई डांड विकासखंड दुलदुल जिला जशपुरमें शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सम्माननीय श्रीमती उमा देवी सिंह सांसद प्रतिनिधि एवं एसएमडीसी के अध्यक्ष रहे विशिष्ट अतिथि मन बहल राम पारस मिश्रा रुद्रेश्वर यादव किशोर लाकड़ा और श्रीमती उर्मिला बड़ाइक रही मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के पश्चात विभिन्न शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था के प्राचार्य श्री टोप्पो द्वारा मेगा शिक्षक पालक बैठक का उद्देश्य बताया गया मुख्य अतिथि श्रीमती उमा देवी सिंह के द्वारा वर्तमान में शिक्षा में बदलाव एवं बच्चों में हो रही नशा के प्रति झुकाव के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया उपस्थित सभी शिक्षकों पालकोंके लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया अंत में अध्यक्ष श्री टोप्पो प्राचार्य के द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई