“नोनी रक्षा रथ” दुलदुला इलाके के ग्राम बम्हनी में पहुंचा,
इस दौरान आस-पास के ग्राम पतराटोली, माझाटोली के ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे,
रक्षा टीम के सदस्यों ने ”नोनी रक्षा रथ“ के बारे में एवं हेल्पलाईन नंबर 9479128400 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया,
पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं एसडीओपी बगीचा द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर विभिन्न विषयों की जानकारी दिया गया,
उपस्थित लोगों को साइबर अपराध, इंटरनेट के इस्तेमाल, महिला सुरक्षा संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई,
आमजनों को पुलिस द्वारा पांपलेट बांटकर जागरूक किया गया।