राष्ट्रीय सेवा योजना ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव द्वारा,,एक पेड़ मां के नाम ,,विषय पर वृक्षारोपण किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी के राय ने सभी स्वयं सेवको को संबोधित करते हुवे कहा कि पर्यावरण प्रकृति का अनमोल वरदान है।आज उसकी शुद्धता खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है।बड़े बड़े शहरों में तापमान में बेतहाशा वृद्धि हम सबके लिए चिंता का विषय है।

समय रहते प्रकृति के साथ छेड़छाड़ पर रोक नहीं लगता है तो वह दिन दूर नहीं जब हमे अपने घर से निकलना मुश्किल हो जाय।आइए हम सब मिलकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय,, एक पेड़ मां के नाम,,विषय पर पौधा रोपण करे साथ ही उसके सरक्षण का संकल्प लें।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भागीदारी के साथ साथ महाविद्यालिन स्टाफ साथ रहें।

और वृक्षारोपण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाए और यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जी के दिशा निर्देश में हुई ।