जशपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडांड में माननीय प्रधानमंत्री महोदय के” एक पौधा अपनी मां के नाम “मिशन के तहत प्राचार्य के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड एनएसएस के स्वयंसेवक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं अध्यापक गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें फलदार वृक्ष आम ,जामुन, करंज ,कुसुम आदि पौधों का रोपण किया गया । सभी पौधों के लिए विद्यार्थियों का ग्रुप बनाया गया जिन्हें उस पौधे को जीवित रखने हेतु और सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।

उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य टोप्पो , व्याख्याता मनोज कुमार गुप्ता, विनोद वैद्य, विवेकानंद बुनकर ,रामचरण सिंह, नमित्त लकड़ा, श्रीमती कौशल्या भट्ट ,दिगंबर श्रीवास का विशेष योगदान रहा । स्थानीय जनप्रतिनिधियों में ग्राम पंचायत चराईडांड के बीडीसी श्रीमती उर्मिला बडाईक उपस्थिति रही । इन्होंने सभी बच्चों को अपने-अपने घरों में भी आसपास एक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किए।