Thursday, September 12, 2024
No menu items!
HomeBlogसांसद श्री चिंतामणी महाराज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी...

सांसद श्री चिंतामणी महाराज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों हुए सम्मानित,स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई  

जिला मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

जशपुरनगर 15 अगस्त 2024/जिला मुख्यालय जशपुर में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के सांसद श्री चिंतामणी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। 

रणजीता स्टेडियम में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए। स्वतंत्रता दिवस समारोह में कुल 10 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। परेड का नेतृत्व मुख्य परेड कमांडर डीएसपी श्री भानु प्रताप चंद्राकर ने किया। टू.आई.सी का दायित्व श्री अमरजी खूंटे रक्षित निरीक्षक ने निभाया। साथ ही उप निरीक्षक के अगवाई में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल पुरुष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना पुरुष, नगर सेना महिला, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड एवं बैंड दल टुकड़ियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड किया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री महाराज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। 

      स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेंट जेवियर उ.मा.वि. जशपुर के बच्चों ने बैंड के साथ देशभक्ति धुन पर शानदार प्रस्तुती दी। साथ ही नगर के स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कल्याण आश्रम पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, साउथ पॉइंट जशपुर, शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला जशपुर, महावीर दिगम्बर जैन विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर जशपुर, संत जेवियर शांति भवन जशपुर, महारानी लक्ष्मी बाई कन्या शाला तथा स्वामी आत्मानंद उ.नं.आ.अं.मा.विद्यालय जशपुर की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिले उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस विभाग के 18 कर्मचारी, जिला पंचायत के 04, स्वास्थ्य विभाग के 09 कर्मचारियों, जिला जनसंपर्क कार्यालय के 01, शिक्षा विभाग के 19, वन विभाग के 03, जिला कार्यालय के 08, जिला निर्वाचन कार्यालय के 04, भू-अभिलेख शाखा जशपुर के 01, आदिम जाति कल्याण विभाग के 01, एसडीएम कार्यालय जशपुर के 07, एसडीएम कार्यालय फरसाबहार के 03, एसडीएम कार्यालय पत्थलगांव के 13, महिला बाल विकास विभाग के 04, रेशम विभाग के 03, लोक निर्माण विभाग के जशपुर 03, लोक निर्माण विभाग संभाग पत्थलगांव के 03, समग्र शिक्षा विभाग के 03, जिला विपणन अधिकारी छ.ग. राज्य सहकारीविपणन संघ मर्यादित जशपुर के 03, पीएम.जी.एस.वाई के 02, पुश विभाग के 03, छ.ग.पॉवर वितरण कंपनी लि. के 02, जिला नगर सेनानी जशपुर के 04, संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 05, जनपद पंचायत जशपुर के 04, जनपद पंचायत जशपुर मनो के 03, जनपद पंचायत जशपुर दुलदुला के 02, जनपद पंचायत जशपुर कुनकुरी के 03, जनपद पंचायत बगीचा के 02, उद्यान विभाग के 04, कृषि विभाग के 01, छत्तीसगढ़ राज्य क्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के 04, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 03, जय हो कार्यक्रम के 17 सहित लगभग 172 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पूर्व पर्यटन मण्डल अध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार राय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राधेश्याम भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र यादव, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सिंह, वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एस.लाल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मास्के, श्री ऋतु राज बिसेन, श्री हरिओम द्विवेदी,  एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, श्री सुनील गुप्ता, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री डी. आर. राठिया एवं श्री जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular