रायपुर
सिक्ख समाज के समाजसेवी राजनांदगांव के सरदार सुरजीत सिंह भाटिया का निधन 18 फरवरी दोपहर करीबन 3 बजे एक स्थानीय अस्पताल में हो गया उनके निधन से सिक्ख समाज ही नही अनेक समाजो में गहरा शोक है
स्वर्गीय सरदार सुरजीत सिंह भाटिया सामाजिक सेवाओ के साथ व्यवसायिक क्षेत्रों में भी जानी पहचानी हस्ती थे,
उनके परिवार में छोटे भाई सरदार गुलबीर सिंह भाटिया तथा उनके 2 पुत्र क्रमश सरदार बलदेव सिंह भाटिया(पप्पू भाटिया) एवम सरदार गुरप्रीत सिंह भाटिया तथा पोत्र सरदार प्रभतेज सिंह भाटिया अपने अपने कार्य एवम कर्म क्षेत्र में शख्सियत है।
उनकी अंतिम यात्रा 19 फरवरी को दोपहर 3.30बजे उनके रायपुर निवास सिविल लाइन से मारवाड़ी मोक्षधाम के लिए रवाना होगी
समस्त भाटिया परिवार की ओर से उनके निधन पर शोक व्यक्त किया गया है