Friday, May 9, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के ग्रीन बेल्ट में लू का कहर जारी

छत्तीसगढ़ के ग्रीन बेल्ट में लू का कहर जारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने में ही रिकॉडतोड़ गर्मी पड़ रही है. प्रदेश के अधिकतम क्षेत्र में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. यही कारण है कि अब प्रदेश के कई जिले लू की चपेट में है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जिसे एशिया का ग्रीन बेल्ट भी कहा जाता है, यहां तेज गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी में भी ठंडा रहने वाला यह इलाका भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. जहां मौसम विभाग ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र में लू चलने का अलर्ट जारी है. 

लू के लिए एडवाइजरी

CMHO डॉ रामेश्वर शर्मा ने लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी है. भीषण गर्मी और लू की चपेट को ध्यान में रखते हुए आम जनता से अपील किया है कि लू के प्रभाव को गंभीरता से लें. लू से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने के पहले पर्याप्त पानी अवश्य पियें. सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें. धूप में निकलते समय अपना सिर ढंककर रखें, टोपी, कपड़ा, छतरी का उपयोग करें. पानी, छाछ, ओ.आर.एस. का घोल या घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नींबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन करें. ताजा भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में अधिक निकलने से बचें. स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी में यह भी बताया गया है कि धूप में खाली पेट न निकलें. पानी हमेशा साथ में रखें. शरीर में पानी की कमी न होने दें. धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें. मिर्च मसाले युक्त और बासी भोजन न करें. बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें. कूलर या एयर कंडीशन से धूप में एकदम न निकलें. साथ ही अनावश्यक धूप में न निकलें.

बता दें कि पेंड्रारोड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गर्मी से पारा लगातार 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है, स्थानीय निवासी इस गर्मी से परेशान है. साथ ही जनजीवन प्रभावित हो गया है. इस गर्मी से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिला अस्पताल के OPD में गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या में भी तेजी के साथ इजाफा हो रहा है. लोग गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से अघोषित लाइट कटौती से जिले वासी हलाकान हो गए हैं.

पिछले 24 घंटो में अलग-अलग शहरों का पारा

दुर्ग में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. वहीं बिलासपुर में तापमान 43.7 डिग्री और माना एयरपोर्ट पर 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. पेन्ड्रारोड में सबसे अधिक अंतर देखा गया, जहां तापमान 42.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है. रायपुर में पारा 43.7 डिग्री दर्ज किया गया.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes