जशपुर
सेजेस पतराटोली, विकासखंड दुलदुला के विद्यार्थियों ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद यानी इसरो के समस्त रॉकेट मॉडल तथा विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन लैंडिंग दिखाई गई । चंद्रयान-03 के शानदार मॉडल का प्रदर्शन विद्यालय के हाल में बच्चों की आंखों के समक्ष हो तथा उन्हें समझाने वाले से सरल तरीक़े से अंतरिक्ष विज्ञान, शोध परक, व मजेदार सच्ची व्याख्यान सुनने तथा देखने को मिले! ऐसा ही एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन सेजेस: पतराटोली, में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाले कलेक्टर रोहित व्यास के प्रयास से तथा यशस्वी जशपुर के मार्गदर्शन में रत्नेश मिश्रा व उनकी टीम द्वारा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद: इसरो द्वारा सफलता प्राप्त रॉकेटों तथा चंद्रयान तीन का मॉडल प्रदर्शन विद्यालय के हाल में किया गया । साथ ही इसरो के कांसेप्शन अर्थात शुरुआत, सफलता तथा अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र की अपार सफलताओ की संभावनाओं आदि का जिक्र सरलता, सटीक, सारगर्भित व सरल भाषा में किया गया । इनके टीम के सदस्यों द्वारा रॉकेट नोदन, प्रक्षेपण के विभिन्न चरणों, बूस्टर के कार्य प्रणाली, विभिन्न प्रकार के ईंधन, क्रायोजेनिक इंजन, रैकेट का वजन, रॉकेट का नेवीगेशन, एल्टीट्यूड अर्थात ऊंचाई आदि बातों का जिक्र व व्याख्यान अत्यंत ही सरल शब्दों में व्याख्यान किया गया। इसरो के इन उपग्रह द्वारा मौसम, संचार, शिक्षा, नेवीगेशन, सुरक्षा आदि क्षेत्रों में अपार संभावनाओं का जिक्र किया गया। हमारी आकाशगंगा, हमारे पड़ोसी आकाशगंगा, ब्रह्मांड तथा एलियंस के रहने की संभावनाओं आदि रोचक बातों ने बच्चों को कौतूहल तथा मंत्र मुग्ध कर रखा था। टीम इसरो के इस कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों व शिक्षक उपस्थित रहे। टीम इसरो का स्वागत तथा आभार व्ही एक्का व एमजी केरकेट्टा मैडम के द्वारा किया गया। विद्यालय के मिडल सेक्शन के विद्यार्थियों द्वारा अंतरिक्ष ज्ञान अभियान टीम के समक्ष की सवाल पूछे गए।