वैसे तो जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप जश-प्रण कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। स्वीप के नोडल अधिकारी और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय विभागों द्वारा जागरूकता रैलियां, पोस्टर, बैनर, पेंटिंग जैसी कई गतिविधियां की जा रही है । लेकिन इसके अलावा नगर के लोग भी शत् प्रतिशत मतदान करने की अपील कर रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर जशपुर से आई है। जिसमें सुधा डेयरी का दुकान संचालित करने वाले समाजसेवी सत्येंद्र पाठक लोकसभा आम चुनाव में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ‘ चुनाव का पर्व ,देश का गर्व’ स्लोगन लिखा हुआ बैनर अपनी दुकान के बाहर लगाया है।