रायगढ़

जिला पंचायत रायगढ़ के चुनाव 17 फरवरी को मतदान होगा,वार्ड क्र 6 से किसान नेता लल्लू सिंह की बहू तजिंदर कौर चुनाव मैदान में है
लल्लू सिंग की ईमानदार एवम जुझारू छबि का लाभ चुनाव प्रचार में स्पष्ट दिख रहा है,पतंग छाप पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी तजिंदर कौर ने कहा कि उनके ससुर ने इस क्षेत्र में सदैव अपना घर समान सेवा की है उसका मुझे लाभ मिल रहा है गाँव के बुजुर्ग,माताएं,बहने,भईया सभी का अपार समर्थन मिल रहा है,