अहमदाबाद
अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल मेमोरियल में कांग्रेस का 2 दिवसीय सम्मेलन आरम्भ हुआ
प्रथम दिन CWC की बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमतीं सोनिया गांधी,प्रतिपक्ष नेता श्री राहुल गांधी सहित समस्त cwc मेम्बर उपस्थित
गुजरात में कांग्रेस का ये छठा अधिवेशन है। चार कांग्रेस अध्यक्ष- दादा भाई नौरोजी जी, महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल जी और यू.एन. ढेबर जी- गुजरात से ही रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाथे ने कहा कि गुजरात की धरती ने हमें जिजीविषा और साहस दिया है। हम बापू की सीख को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं।
मैं गुजरात की धरती पर आकर अभिभूत हूं और खुद को गौरवान्वित महसूस करती हूं कि ऐसी पार्टी का हिस्सा हूं, जो गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के 100 साल और सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती मना रही है।
इस अधिवेशन का नारा है- संकल्प, समर्पण, संघर्ष- इसे ही लेकर हम आगे बढ़ेंगे।
बापू के आदर्शों और सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय को साथ लिए हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है और उसे निभाने के लिए संकल्पित है।
ये अधिवेशन कांग्रेस के न्याय योद्धाओं में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करेगा। संकल्प, सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत कर- न्यायपथ पर आगे बढ़ाएगा।
: