जशपुर
जशपुर जिले में संचालित आचार्य विनोबा भावे कार्यक्रम जिले में एफ एल एन, NAS , यशस्वी जशपुर जैसे प्रोग्राम में सहयोग प्रदान कर रहा है । शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यो की पहचान बिनोवा एप्लीकेशन के माध्यम से हो रही है। अप्रैल माह में किए गए शिक्षकों के कार्यों और समर कैंप की गतिविधियों को विनोबा एप में अपलोड किया था। अपलोड की गई इन गतिविधियों के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत अभिषेक कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया । शिक्षा विभाग की ओर से जिले में मई महीने में समर कैंप का आयोजन कराया गया था। जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चो को छुट्टी के समय में भी पढ़ाई से जोड़े रखा गया था। इसमें खेल- खेल में बच्चो ने ज्ञान का अर्जन भी किया। विनोबा भावे टीम के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी , संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद गुप्ता और यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा ्की उपस्थिति में शिक्षक दिनेश कुमार चौधरी, अंशुता टोप्पो, अरविंद पटेल और सीमा गुप्ता को सम्मानित किया गया। ओपन लिंक फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनेजर अनिरुद्ध मंचीराजू , डीईओ सोमनाथ साहू कार्यक्रम में उपस्थित रहे।