जशपुरनगर 07 अगस्त 2024/कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों को डॉ. खूबचंद्र बघेल कृषक रत्न पुरस्कार राज्य स्थापना दिवस के दिन 1 नवंबर को प्रदाय किया जायेगा। इसमें कृषको को 2 लाख रूपए एवं प्रशस्ती पत्र प्रदाय किया जाएगा। इसके लिए कृषक कार्यालय उपसंचालक कृषि जशपुर अथवा कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र भरकर कार्यालय उप संचालक कृषि जशपुर या कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी में जमा करना होगा। आवेदन पत्र के साथ सफलता की कहानी (छायाचित्र व विडियो की सीडी बनाकर) देना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि छ.ग. शासन द्वारा 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।