Tuesday, June 17, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़आयुष्मान कार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों और  कर्मचारियों का हुआ...

आयुष्मान कार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक्टरों और  कर्मचारियों का हुआ सम्मान

जशपुरनगर 27 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेश के आम नागरिकों तक आयुष्मान कार्ड से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने  आज आयुष्मान कार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों और कर्मचारियों प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजनांतर्गत शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकास खंड में दिनांक 20 सितंबर 2024 हो 30 सितंबर 2324 के दौरान आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाना है। पखवाड़े में विकासखण्ड स्तर पर छुटे हुए शेष हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर का अयोजना किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सी एच मो ,आर एच वो   ए एन एम आयुष्मान मित्र एवं स्वास्थ्य मितानी के द्वारा पंजीयन किया जा रहा है. आयुष्मान स्वास्थ्य जाँच शिविर, आयुष्मान चौपाल  सभा का आयोजन  हितग्राहियो से अनुभव साझा करना जिससे संरपच मितानिनो, आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं हितग्राहियो को योजना से संबंधित लाभ के बारे में बताया जा रहा है। जिले के हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल स्तर पर   आयुष्मान, घर-घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान आयुष्मान ने बदली ग्रामीण भारत की तस्वीर, आयुष्मान भारत विकसित भारत की आधारशिला, आयुष्मान भारत विजीटल मिशन एवं स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच में प्रौद्योगिकी का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  बेहतर कार्य करने वाले डाक्टरों  और कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने बधाई समारोह आयोजित किया जा रहा है।साथ साथ आयुष्मान सायकल रैली के माध्यम से लोगों तक योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।  आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज देवशरण जिला चिकित्सालय जशपुर को जिले में सर्वाधित हितग्राही 4772 को निःशुल्क लाभ प्रदाय करने पर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक दिया  गया जिसने प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के लिए डॉ० विपिन इन्द्रवार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, संदीप भगत नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत जिला चिकित्सालय जशपुर श्रीमती हरावती सिंह मेडिको सुश्री रजनी सोनवानी आयुष्मान मित्र  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला को 726 हितग्राहियों का लाभ प्रदाय करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय दिया गया डॉ . शोभा मिंज (विकास खंड चिकित्सा अधिकारी दुलदुला उपस्थित थे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोरा को 704 हितग्राहियों को लाभ प्रदाय करने पर प्रशस्ति पत्रक प्रदाय किया गया श्री आंनद लकड़ा विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मनोरा  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिछली जो अत्यंत कठिन एवं दूरस्थ स्थल में संचालित है उनके द्वारा 184 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।  उन्हें  प्रशस्ति-पत्र  प्रदान किया गया  प्रभारी अधिकारी श्री रमेश कश्यप आर.एम.ए. एवं आयुष्मान मित्र राजू राम के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया गया। प्राथमिक स्थास्थ्य केन्द्र भेवला को 172 हितग्राहियां को लाभ प्रदाय किये जाने पर मोमेटो एवं प्रशस्ति पत्रक प्रदाय किया गया  प्रभारी डॉ ममता भगत प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहे। इसी के साथ साथ योजनांतर्गत अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयों को भी मोमेटो एवं प्रशस्ति पत्रक प्रदय किया गया जिसमें सुश्री अनामिक कुजूर सी०एच०ओ० उप स्वास्थ्य केन्द्र कपरोल, सुश्री अन्पूर्णा यादव सी०ए०ओ० उप स्वास्थ कंन्द्र पंगशुबा थी अनुप लकड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र करतुर आरती भगत सी०ए०ओ० उप स्वास्थ्य केन्द्र पुत्री चौरा श्री संदीप साई आर.एच.ओ. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुजांरा श्री दशरथ साहू सुपरवाईज़र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा श्री संजय राम श्री विनोद यादव (स्वास्थ्य मितान) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर कार्याक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप में डॉ० जी०एस  जात्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० विपिन कुमार इन्द्रवार (सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सह जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी श्री गणपत नायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक , श्री शिशिर सिंह परमार जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान नारत) श्री राजेश कुरील अस्पताल प्रबंधक जिला चिकित्सालय ज जशपुर, श्री कमलकांत सिंह, श्री नरेन्द्र सिंह, सुश्री पदमनी प्रजापति, भी विनोद यादव संजय राम स्वास्थ्य मितान का विशेष योगदान रहा।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes