बिलासपुर, 04 सितम्बर 2024/कलेक्टर श्री अवनीश ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में कलेक्टोरेट सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला अधिकारियो-कर्मचारियों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होेंने उनकी मांग और सुझाव पर त्वरित निर्णय लेते हुए झूलाघर और कॉमन रूम जल्द बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर पी चौहान, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत सहित महिला कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाया गया है जो कल से ही शुरू हो जाएगा। बैठक की शुरूवात में कलेक्टर ने सभी से परिचय लिया और काम-काज की जानकारी लेकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने कहा कि इस बैठक का उददेश्य महिला अधिकारियों-कर्मचारियों के कामकाज में आ रही दिक्कतों को जानना था। आप लोग सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं। किसी प्रकार की समस्या हो तो बता सकते हैं। महिलाओं ने उनसे झूलाघर और कॉमन रूम की मांग की जिसे कलेक्टर ने जल्द बनाने कहा। महिलाओं ने बताया कि कामकाजी होने के कारण कई बार किसी के नहीं रहने से बच्चों को रखने में दिक्कत होती है। ऐसे समय में हमें अवकाश लेना पड़ जाता है। झूलाघर होने से ये सारी दिक्कत नहीं होगी। मीटिंग मेें महिलाओं ने कहा कि यह पहली दफा है कि जब हमारी बैठक लेकर हमारी समस्याएं सुनी गई है। कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपकी जो भी मांगे हैं उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।
रचना/30/1454
–00–