Saturday, July 27, 2024
No menu items!
Homeराष्ट्रीयCM केजरीवाल की 10 गारंटियों पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा...

CM केजरीवाल की 10 गारंटियों पर अमित शाह ने कसा तंज, कहा आप क्या गारंटी दे रहे हैं? 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे और कह रहे हैं कि पूरे देश में बिजली बिल माफ कर देंगे

Amit Shah: CM केजरीवाल की 10 गारंटियों (CM Kejriwal 10 guarantees) पर अमित शाह ने तंज कसा है। एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि AAP सिर्फ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं उसने पूरे देश में बिजली बिल (Bijli bill) माफ करने का वादा किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है? 22. सरकार बनाने के लिए आपको 270 से अधिक सीटों की जरूरत पड़ती है। आप क्या गारंटी दे रहे हैं? आप 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और आप कह रहे हैं कि आप पूरे देश में बिजली बिल माफ कर देंगे।

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपनी पार्टी की ओर से देश की जनता के सामने 10 गारंटियां रखी थी। सीएम केजरीवाल ने इसके लिए प्रेस कांफ्रेंस के जरिए 10 गारंटियां पेश कीं। 

सीएम केजरीवाल की 10 गारंटियां

  1. पूरे देश वासियों को 24 घंटे मुफ्त बिजल: सीएम केजरीवाल ने सरकार आने पर पूरे देश वासियों को 24 घंटे मुफ्त बिजली देने की बात कही है। केजरीवाल ने कहा कि देश की पीक डिमांड 2 लाख मेगावॉट की है। हमारे पास 3 लाख मेगावॉट पैदा करने की क्षमता है, लेकिन मैनेजमेंट खराब होने के चलते पावर कट होता है। आप की सरकार बनने पर देश के करीबों को फ्री बिजली दी जाएगी।
  2. सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा: दूसरी गारंटी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश भर में हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सरकारी स्कूलों का स्तर ऊंचा किया जाएगा। देश के सभी सरकारी स्कूल को शानदार बनाएंगे। इस काम को करने के लिए 5 लाख करोड़ रुपये लगेंगे।
  3. मुफ्त विश्वस्तरीय इलाज: मुख्यमंत्री ने देश के लोगों को मुफ्त में विश्वस्तरीय इलाज का वादा किया। केजरीवाल ने कहा कि देश भर में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इसमें गरीब और अमीर दोनों का इलाज मुफ्त होगा। इलाज की क्वॉलिटी विश्व स्तर होगी। इसमें होने वाले सभी खर्चे सरकार उठाएगी।
  4. राष्ट्र सुरक्षा: सीएम केजरीवाल ने कहा कि चीन ने हमारे देश की जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन केंद्र सरकार यह बात छुपाना चाहती है। हमारी सेना में बहुत ताकत है। भारत की जितनी जमीन पर चीन का कब्जा है, उसे छुड़वाया जाएगा।
  5. अग्निवीर योजना को बंद करेंगे: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना अग्निवीर योजना (agniveer yojana) को बंद करने का भी एेलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना हमारे युवाओं को चार साल बाद निकाल देती है। ऐसे में हम सेना को कमजोर कर रहे हैं। लिहाजा इसे हम बंद करेंगे। अभी तक जो बच्चे शामिल हुए हैं, उन्हें पक्का किया जाएगा।
  6. किसानों के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने का दावा: सीएम केजरीवाल का दावा है कि जनता उन्हें चुन कर केंद्र में लाती है तो आम आदमी पार्टी स्वामीनाथन रिपोर्ट (swaminathan report) को लागू करेगी और उसके अनुसार, किसानों को एमएसपी का मूल्य दिया जाएगा। किसानों को इससे फायदा होगा।
  7. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि केंद्र सरकार बनने पर वह दिल्ली के पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे।
  8. बेरोजगारी मिटाना: दिल्ली सीएम ने सरकार आने पर देश से बेरोजगारी को दूर करने का दावा किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि एक साल में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा। सभी युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। वैकेंसी निकलेगी और निष्पक्ष रूप से परीक्षाएं कराई जाएंगी।
  9. भ्रष्टाचार मिटाना: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी की वॉशिंग मशीन को चौराहे पर खड़ा कर के तोड़ा जाएगा। ईमानदारों को जेल भेजना और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली मौजूद योजना को खत्म किया जाएगा। पूरे देश को भ्रष्टाचार से निजाद दिलाई जाएगी।
  10. व्यापार बढ़ाया जाएगा: केजरीवाल का दावा है कि देश के व्यापारियों की मदद इंडिया की सरकार करेगी। हमारे देश के कई बड़े व्यापारी अपने व्यापार बंद कर के विदेश जा चुके हैं, इससे देश को नुकसान हो रहा है। जीएसटी को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा और इसका सरलीकरण किया जाएगा। देश में जो सही तरह से व्यापार करना चाहे, वो कर सकता है, इसे ज्यादा जटिल नहीं किया जाएगा। इंडिया गंठबंधन की सरकार का प्लान व्यापार में चीन को पीछे छोड़ना है।
Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular