Tuesday, December 10, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे राज्योत्सव की अध्यक्षता,दूसरा दिन उत्साह और सांस्कृतिक रंगों...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे राज्योत्सव की अध्यक्षता,दूसरा दिन उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से रहेगा भरपूर… बस्तर ओलंपिक का होगा आगाज… EVM की होगी कमीशनिंग…

रायपुर। राज्योत्सव का दूसरा दिन आज पूरे उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर रहेगा. मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका होंगे, जबकि इस आयोजन की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें सांस्कृतिक लहर गंगा की टीम अपनी प्रस्तुति देगी. इसके बाद शाम 5:30 बजे लोक धुनों की मधुर ध्वनि से बैंजो, शहनाई और बांसुरी की धुनें राज्योत्सव स्थल को गूंजायमान कर देंगी. शाम 6 बजे “द मून लाइट रागा” की टीम अपने सुरों का जादू बिखेरेगी, और शाम 6:30 से 7:30 तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. शाम 7:30 बजे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार राजेश अवस्थी और उनकी टीम प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद रात 8 बजे छत्तीसगढ़ की नन्ही लोक गायिका आरु साहू अपने सुरों से समां बांधेंगी. रात 8:30 बजे बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन की प्रस्तुति राज्योत्सव के दूसरे दिन का समापन करेगी. इसके साथ ही राज्योत्सव का कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित होगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री, सांसद, और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.

बस्तर ओलंपिक का आगाज आज से

बस्तर ओलंपिक आज से शुरू होने जा रहा है, जिसका समापन 10 दिसंबर को होगा. इस आयोजन की जिम्मेदारी गृह विभाग और खेल विभाग ने मिलकर संभाली है. बस्तर ओलंपिक में संभाग स्तर पर विजेता बनने वाले प्रतिभागियों को “बस्तर का यूथ आइकॉन” का खिताब दिया जाएगा. इस ओलंपिक में विशेष रूप से नक्सली हिंसा के कारण दिव्यांग हुए व्यक्तियों और आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के लिए भी खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. बस्तर ओलंपिक में 1,65,000 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है. आयोजन में 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो जैसी खेल स्पर्धाओं का भी समावेश होगा, जो युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेंगी.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 में मतदान के लिए EVM मशीनों को तैयार करने के लिए आज सुबह 10.00 बजे से मशीनों की कमीशनिंग का कार्य प्रारंभ होगा, जिसकी सूचना रिटर्निंग आफिसर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-51 जिला रायपुर के द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को दी जाएगी. मशीनों के कमीशनिंग का कार्य रायपुर में सेजबहार स्थित ई-ब्लाक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में किया जावेगा. मतदान के लिए मशीनों को तैयार करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिये निर्माता कंपनी मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियर नियत तिथि के एक दिवस पूर्व रायपुर पहुंच जाएंगे. इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के कमीशनिंग की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद (तेलंगाना) के इंजीनियरों द्वारा सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोडिंग की जायेगी. सभी मशीनों में एक मत डालकर और रैंडम रूप से चुने गए 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व की दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर भारतीय और भोजपुरी समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को चार दिवसीय छठ महापर्व के शुभारंभ की बधाई और शुभकामनाएं दी है. CM साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि छठ पूजा 5 नवम्बर से नहाय-खाय के साथ शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ में सूर्य उपासना और छठी मईया के पूजन का यह पर्व आगामी 4 दिनों तक धूमधाम से मनाया जायगा. नहाय-खाय के साथ शुरू होकर यह पर्व खरना, संध्या अर्घ्य, प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ समाप्त होगा. उन्होंने छठी मइया से प्रार्थना करते हुए कहा है कि छठ पर्व सब के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आए.

रायपुर में होगा इंडियन रोड कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन

इंडियन रोड कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 से 11 नवंबर तक रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. तीन दिवसीय इस अधिवेशन में करीब 3000 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. अधिवेशन में सड़कों और निर्माण क्षेत्र में विश्वभर की नई तकनीकों और उन्नत प्रयोगों पर चर्चा होगी. देश-विदेश की बड़ी निर्माण कंपनियां अधिवेशन में अपने स्टॉल लगाएंगी, जहां वे अपनी नवीनतम तकनीकों और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes