Wednesday, April 30, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री विष्णुदेव आय आज रायपुर और धमतरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव आय आज रायपुर और धमतरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे, भव्य सैन्य प्रदर्शनी समारोह का शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव आय आज रायपुर और धमतरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय सुबह 9:45 बजे साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे. यहां सीएम साय सैन्य प्रदर्शनी शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे. वहीं 1:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मन निधि की 18वीं किस्त के हस्तांतरण के प्रसारण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उसके बाद साइंस कॉलेज से 1:00 बजे रवाना होकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. सीएम साय 4:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से धमतरी जिले के लिए रवाना होंगे. शाम 5:10 बजे मां अंगार मोती मंदिर पहुंचेंगे और माता के दर्शन करेंगे. शाम 6:00 बजे जल जगार महोत्सव शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद 9:15 पर धमतरी से मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचेंगे.

भव्य सैन्य प्रदर्शनी समारोह का शुभारंभ आज

राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज 5 अक्टूबर को भव्य सैन्य प्रदर्शनी समारोह का शुभारंभ होगा. यह समारोह 6 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सैनिकों का जौहर देखने का मौका मिलेगा. इस आर्मी मेले में स्ट्रेला 10 एम, टी- 90 भीष्म टैंक, जेडीयू 23 गन और 105 आर्टिलरी एमएम लाइट फील्ड गन जैसे आधुनिक हथियार और उपकरणों को भी लोग नजदीक से देख सकेंगे. साथ ही जवानों की एक्टिविटी को भी देखने का मौका मिलेगा. सशस्त्र सैन्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे.

जल जगार महोत्सव का शुभारंभ आज, सीएम साय धमतरी को देंगे करोड़ों की सौगात

धमतरी के गंगरेल जलाशय में 5 और 6 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव आयोजन होगा. समारोह के शुभारंभ अवसर पर आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे. सीएम साय इस मौके पर 87 करोड़ 25 लाख 77 हजार रूपये की लागत वाले कुल 49 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इनमें 65 करोड़ 84 लाख 91 हजार रूपये के 33 कार्यों का लोकार्पण और 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रूपये के 16 कार्यों का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में नगरपालिक निगम धमतरी के तहत 30 करोड़ 94 लाख 49 हजार रूपये के 4 कार्य, लोक निर्माण विभाग के तहत 26 करोड़ 39 लाख 33 हजार रूपये के 4 कार्य, विद्युत विभाग के 4 करोड़ 20 लाख 8 हजार रूपये के 2 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के तहत एक करोड़ 52 लाख 73 हजार रूपये के 6 कार्य, जनपद पंचायत नगरी के तहत एक करोड़ 39 लाख 88 हजार रूपये के 9 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के तहत एक करोड़ 13 लाख 40 हजार रूपये के 5 कार्य और जनपद पंचायत धमतरी के तहत 25 लाख रूपये की लागत के 3 कार्य शामिल हैं.

युवा आयोग अध्यक्ष तोमर आज संभालेंगे पदभार

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के नए अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर आज अपना कामकाज संभालेंगे. वे दोपहर 12 बजे राजधानी के साइंस कॉलेज स्थित युवा आयोग कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि बीते 24 सितम्बर को उन्हें छत्तीसगढ़ युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए आदेश जारी किए गए थे.

आज से नेशनल स्क्वैश स्पर्धा

आउटडोर स्टेडियम के पास स्थित नगर निगम के स्क्वैश कॉम्प्लेक्स में 5 से 9 अक्टूबर तक ओपन नेशनल स्क्वैश स्पर्धा आयोजित की जाएगी. स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन से मान्यता प्राप्त 3 स्टार पीएसए सैटेलाइट लेवल की इस प्रतियोगिता में असम, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, हरियाणा, केरल, चंडीगढ़, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना, सर्विसेज, उत्तरप्रदेश सहित 18 राज्यों के 240 खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिवाकर सिंह इंडिया नं.-8, रवि दीक्षित इंडिया नं.-13, जेनेट विधि इंडिया नं. 10 छवि सरन इंडिया नं. 12 शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता कुल 12 कैटेगरी में खेली जाएगी. छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्पर्धा के निर्णायक मुंबई के मोहम्मद हजरत होंगे. इसमें विजेताओं को 2 लाख 26 हजार रुपये के इनाम दिये जाएंगे.

ग्राम पंचायत सचिव भर्ती निरस्त

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सचिव के कुल 14 रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल ने बताया कि उक्त भर्ती को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है.

उद्योग मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन शनिवार 5 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मंत्री देवांगन सवेरे 10.15 बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में सैन्य प्रदर्शनी शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे. तत्पश्चात् वे अपरान्ह 2.15 बजे शंकर नगर स्थित निवास से जिला जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे. शाम 5 बजे नैला में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल जी के निवास में शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात करेंगे. कैबिनेट देवांगन शाम 5.30 बजे नैला से रवाना होकर शाम 6.30 बजे कोरबा के श्याम नगर सिंचाई कॉलोनी दर्री पहुंचेंगे. जहां वे श्री शिवशक्ति दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित संगीतमय शिव महापुराण कथा एवं दुर्गा पूजा में सम्मिलित होंगे. शाम 7.30 बजे वार्ड क्रमांक-31 शंकर नगर औद्योगिक क्षेत्र कोरबा में बजरंग समिति द्वारा आयोजित आदि शक्ति दुर्गा जी के आरती-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes