Thursday, January 29, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री साय आज डीजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री साय आज डीजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वे सुबह 11 बजे DG कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद सीएम के साथ यह पहली बैठक होगी. सीएम साय पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन एवं साइबर थाना का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. दोपहर 3:30 बजे वे अभनपुर विकासखंड के नवागांव में आयोजित कुंभकार समाज के महाअधिवेशन युवा युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे.

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का रिपोर्ट कार्ड होगा पेश

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की प्रेसवार्ता आज होगी. विभाग के अधिकारी आज 2 साल के उपल्ब्धि पर प्रेसवार्ता लेंगे. आज 12.30 बजे संवाद भवन में प्रेसवार्ता होगी. इस दौरान वे पर्यटन, संस्कृति एवं पुरातत्त्व विभाग द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी.

आज जिला स्तरीय बस्तर पंडुम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानीरूप जिला प्रशासन कांकेर द्वारा 28 जनवरी को गोंडवाना भवन, भीरावाही में प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय बस्तर पंडुम का आयोजन किया जा रहा है. बस्तर पंडुम बस्तर अंचल की पारंपरिक आदिवासी संस्कृति का महोत्सव है, जिसमें लोकनृत्य, लोकगीत, पारंपरिक वाद्ययंत्र, वेशभूषा एवं रीति-रिवाजों का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा. यह आयोजन स्थानीय कलाकारों, युवाओं एवं आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है तथा संस्कृति संरक्षण, सांस्कृतिक पहचान और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है. इस कार्यक्रम में कोलांग विशेष आकर्षण होगा.

मध्यान्ह भोजन रसोइया कल करेंगे मंत्रालय का घेराव

रायपुर. मानदेय में बढ़ोत्तरी, विद्यार्थियों की दर्ज संख्या कम होने पर नहीं हटाए जाने तथा अंशकालीन सेवा को पूर्णकालीन करने की मांग को लेकर नवा रायपुर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे मध्यान्ह भोजन रसोइयों ने शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये को देखते हुए 29 जनवरी को मंत्रालय घेराव की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोईया संयुक्त संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराज कश्यप, सचिव मेघराज बघेल एवं कोषाध्यक्ष कन्हैया खुदराम ने बताया कि रसोइया 29 दिसंबर से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मिलकर मांगों से अवगत कराया.

राजधानी में आज कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राजधानी में आज कांग्रेस मुजगाहन थाना क्षेत्र में बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. मुजगाहन थाने का घेराव किया जाएगा. जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में होगा घेराव

सुबह 11:30 बजे कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू होगा. वहीं दोपहर 3 बजे जमीन गाइडलाइन दर में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन करेंगे. राजीव गांधी चौक में कांग्रेसी देंगे धरना. इस दौरान पुरानी गाइडलाइन दर बहाल करने की मांग की जाएगी.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

भागवत कथा

संस्था- रामकृष्ण मिशन विवेकानंद आश्रम

कथाव्यास- पंडित अखिलेश शास्त्री वृंदावन

स्थान- जीई रोड स्थित विवेकानंद आश्रम का

सत्संग भवन

समय- शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक.

महफिल ए शमा प्रोग्राम

चिराग वाले बाबा के उर्स पर

कव्वाल- तस्लीम हसनेन नियाजी व हमनवा

बरेली शरीफ

संगठन- उर्स कमेटी हलवाई लाइन

स्थान- दरगाह परिसर हलवाई लाइन

समय- रात्रि 9.00 बजे से.

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय शाम 5 से 6 बजे तक.

निःशुल्क कोचिंग

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए

संस्था- विकास परिषद

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा

समय- शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes