छत्तीसगढ़ रायपुर
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट, रायपुर ने पुणे (महाराष्ट्र) में बैठकर 67 रेड्डी, 149 महादेव पैनल, और 10 लेजर आई.डी. पैनल से आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में सट्टा चला रहे 26 सटोरिये को किया गिरफ्तार। सटोरियों द्वारा 35 से 50 लाख रूपये में ली गई थी एक – एक आई.डी.।
आरोपियों में 03 राज्यों – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और उत्तर प्रदेश के निवासी शामिल है।
सटोरियों से लैपटॉप 11 नग, मोबाइल फोन 98 नग, कैलकुलेटर 01 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग, और सिम कार्ड 50 नग जब्त किए गए हैं। सटोरियों से जब्त लैपटॉप और मोबाइल फोन में लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी मिली है।